Home मनोरंजन Singham Again Box Office Day 15: ‘सिंघम अगेन’ की बॉक्स ऑफिस पर...

Singham Again Box Office Day 15: ‘सिंघम अगेन’ की बॉक्स ऑफिस पर सुस्त शुरुआत, क्या एक महीना भी नहीं टिक पाएगी?

12
0
Spread the love

सिनेमाघरों में इस वक्त चार बड़ी फिल्में लगी हुई हैं। 1 नवंबर को दीवाली के मौके पर जहां अजय देवगन की सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 रिलीज हुई, वहीं दूसरी तरफ 14 तारीख को सूर्या और बॉबी देओल स्टारर 'कंगुवा' ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी।

इसके साथ ही बीते दिन सिनेमाघरों में विक्रांत मैसी की सच्ची घटना से प्रेरित फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' भी आई। कंगुवा और द साबरमती रिपोर्ट की रिलीज भूल भुलैया 3 का तो बाल भी बांका नहीं कर सकी, लेकिन 'सिंघम अगेन' के तख्त को इन दोनों ही फिल्मों ने स्क्रीन पर आने के साथ ही हिलाकर रख दिया है।

गुरुवार के मुकाबले अजय देवगन-करीना कपूर खान और दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) स्टारर फिल्म 'सिंघम अगेन' का कलेक्शन शुक्रवार को और भी ज्यादा गिर गया। मूवी ने रिलीज के 15वें दिन कितनी कमाई की और अब तक इसका कलेक्शन कितने करोड़ तक पहुंचा, चलिए जानते हैं पूरी डिटेल्स:

'सिंघम अगेन' का तीसरे हफ्ते में एंटर होते ही निकला दम

अजय देवगन-रणवीर सिंह और अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म की शुरुआत घरेलू बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाकेदार थी। पहले ही दिन फिल्म की ओपनिंग 43 करोड़ से हुई थी, जिसके बाद ऑडियंस को ये पूरा भरोसा था कि 'सिंघम अगेन' कई रिकॉर्ड्स बना लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, बल्कि फैंस की उम्मीदों पर पानी फिर गया।

अच्छी ओपनिंग करने वाली सिंघम अगेन दो हफ्ते बाद ही पाई-पाई कमाने के लिए तरसती हुई दिखाई दे रही है। रिलीज के 15वें दिन मूवी औंधे मुंह गिर गई। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'सिंघम अगेन' ने 15वें शुक्रवार को सिंगल डे पर महज 2.75 करोड़ का कलेक्शन किया था।

बड़ी स्टारकास्ट भी नहीं लगा पा रही हैं 'सिंघम अगेन' की नैया पार

भूल भुलैया 3 को 17 साल बाद ओरिजिनल 'मंजुलिका' उर्फ विद्या बालन के लौटने का जहां पूरा-पूरा फायदा मिला है, वहीं दूसरी तरफ दीपिका पादुकोण-अजय देवगन, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, करीना कपूर खान और अर्जुन कपूर सहित कई बड़े सितारे मिलकर भी ऑडियंस को थिएटर तक लाने में सफल नहीं हुए हैं।

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सिंघम अगेन' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 223.25 करोड़ तक कमाई की है। इसके अलावा एक्शन से भरपूर कॉप यूनिवर्स की इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 336.5 करोड़ का कलेक्शन किया है।