Home मनोरंजन B Praak के बेटे के निधन से टूट गए हैं, पत्नी मीरा...

B Praak के बेटे के निधन से टूट गए हैं, पत्नी मीरा अब भी दुखी

11
0
Spread the love

पंजाबी सिंगर बी प्राक ने पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड में खासी लोकप्रियता हासिल की है। सिंगर के गानों ने उनकी फैन फॉलोइंग को काफी बढ़ाया है। अपने गानों से उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में भी बड़ा नाम कमाया है। वे अपनी आवाज के साथ शांत स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं। उन्हें अक्सर ही वृंदावन में कृष्ण की भक्ति में लीन देखा जाता है। हाल ही में यूट्यूब पर उनका एक पॉडकास्ट सामने आया है जिसमें उन्होंने पर्सनल लाइफ में झेले दुखों पर बात की है।

सिंगर को लगा था बेटे को खोने का सदमा

बी प्राक हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में नजर आए। पॉडकास्ट में उनसे अध्यातम की तरफ बढ़ते झुकाव का कारण पूछा गया। इसके जवाब में प्राक ने अपने जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर के बारे में बात की. सिंगर ने बताया न्यूबॉर्न बेबी के निधन से एक साल पहले 2021 में उन्होंने अपने चाचा को खोया।

इसके बाद उसी साल उनके पिता का भी निधन हो गया। पिता का साया छिन जाने से वो बेहद दुखी हो गए थे। इससे भी बड़ा तूफान उनकी जिंदगी में तब आया जब उन्होंने अपने बच्चे को जन्म के कुछ देर बाद ही खो दिया। नवजात बेटे के जाने से सिंगर और उनकी पत्नी दोनों को गहरा सदमा लगा था। दोनों काफी नेगेटिव हो गए थे।

पत्नी के सवालों से टूट गया था दिल

सिंगर ने इस बारे में बात करते हुए अपनी पत्नी का जिक्र किया। उन्होंने उस वक्त मीरा को काफी समझाने की कोशिश की थी। वो अपनी पत्नी से कह रहे थे कि डॉक्टर अभी बच्चे को देख रहे हैं। टेंशन मत लो। उन्होंने बेटे के अंतिम संस्कार की घड़ी के बारे में भी बताया कि कैसे वो पल उनके लिए कितना भारी था उन्होंने कहा,