Home देश दिल्ली में बदला लेने के लिए दो युवकों ने भतीजे की हत्या...

दिल्ली में बदला लेने के लिए दो युवकों ने भतीजे की हत्या की, आरोपी गिरफ्तार

8
0
Spread the love

दिल्ली के नंदनगरी इलाके से एक दिल दहलाने वाला सामने आया है. इलाके में दो युवकों ने एक शख्स से बदला लेने के लिए उसके भतीजे की हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज करके तुरंत जांच शुरू दी. साथ ही दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें रात करीब 9.30 बजे के आसपास घटना की जानकारी मिली थी. आरोपियों की पहचान सलमान और अरबाज के रूप में हुई है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि मुर्गा मार्केट में अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट के पास एक व्यक्ति की गर्दन पर दो युवकों ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि उन्हें कृष्ण कुमार नाम के शख्स ने फोन करके घटना की जानकारी दी थी.

सलमान और अरबाज ने किया हत्या का षड्यंत्र
कृष्ण कुमार ने शिकायत दर्ज करवाने के दौरान पुलिस को बताया कि सलमान और उसका भाई अरबाज नाम के दो व्यक्ति गली नंबर 1 सुंदर नगरी के पास एक लड़की से छेड़छाड़ कर रहे थे. ऐसे में उन्होंने बीच-बचाव करके दोनों भाइयों को डांटा और उन्हें वहां से चले जाने को कहा. कृष्ण कुमार ने कहा कि करीब आधे घंटे बाद उन्हें सूचना मिली कि सलमान और अरबाज उनके भतीजे मनीष से झगड़ रहे हैं.

हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद
कृष्ण कुमार ने पुलिस को बताया कि जब वे वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि अरबाज ने मनीष को पकड़ रखा है और सलमान ने उसकी गर्दन के दाहिने हिस्से पर वार कर दिया. पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान पुलिस ने 16 नवंबर की सुबह दोनों आरोपियों सलमान और अरबाज को गिरफ्तार कर लिया गया है और अपराध में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस दोनों आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ कर रही है. मृतक के घरवालों ने आरोपियों को सख्त-सख्त सजा देने की मांग की है. पुलिस के मुताबिक आरोपी सलमान चाय की दुकान का काम करता है जबकि अरबाज मजदूर हैं.