Home मध्यप्रदेश हरिहर मिलन के दौरान आतिशबाजी से बड़ा हादसा, आठ लोग घायल

हरिहर मिलन के दौरान आतिशबाजी से बड़ा हादसा, आठ लोग घायल

9
0
Spread the love

मधय प्रदेश के उज्जैन जिले में वैंकुंठ चतुर्दशी की रात हरिहर मिलन के दौरान हिंगोट और पटाखों से आठ लोग झुलस गए। सभी को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। इनमें दो गंभीर रूप से घायल थे। वहीं, पुलिस ने हिंगोट चलाने वाले 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक युवक को चाकू के साथ पकड़ा गया।

पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात महाकालेश्वर से द्वारकाधीश गोपाल मंदिर तक हरिहर मिलन की सवारी निकाली गई। रास्ते भर युवकों ने आतिशबाजी की। प्रतिबंध के बावजूद कुछ लोगों ने हिंगोट भी जलाए। पुलिस ने हिंगोट जलाकर फेंकने वाले चार युवकों को गिरफ्तार किया है। आतिशबाजी के दौरान पटाखों से 8 लोग झुलस गए। सांदीपनि नगर निवासी निखिल और अब्दालपुरा निवासी गौरव को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, शुक्रवार सुबह आराम मिलने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।

पुलिस ने श्याम सोनी निवासी भागसीपुरा, आर्यन निवासी सतीगेट, लक्की निवासी इंदौरगेट और रोहित निवासी नेहरू नगर को हिंगोट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान रोहित के पास से एक चाकू भी बरामद किया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।