Home धर्म राजस्थान ही नहीं…दिल्ली में भी है खाटू श्याम मंदिर, 24 घंटे होता...

राजस्थान ही नहीं…दिल्ली में भी है खाटू श्याम मंदिर, 24 घंटे होता है भंडारा, जानें लोकेशन

12
0
Spread the love

अगर आप भी नवंबर के महीने में अपने परिवार के साथ राजस्थान में स्थित खाटू श्याम बाबा का दर्शन करने के बारे में सोच रहे हैं और आप वहां नहीं जा पा रहे हैं, तो आपको अब निराश होने की जरूरत नहीं. क्योंकि अब आपके शहर राजधानी दिल्ली में ही खाटू श्याम मंदिर स्थित है, जो बिल्कुल हूबहू राजस्थान के मंदिर जैसा ही है. तो चलिए जानते हैं की आखिरकार यह मंदिर कहां स्थित है और आप वहां कैसे जा सकते है.

दिल्ली का खास खाटू श्याम मंदिर
यह मंदिर राजधानी दिल्ली के अलीपुर इलाके में स्थित है, जिसका नाम खाटू श्याम दिल्ली धाम है. जीटी करनाल रोड किनारे स्थित तिबोली गार्डन के पास एक लाख वर्ग गज भूमि में बना खाटू श्याम मंदिर बना है,जहां आप जा सकते है. इस मंदिर में लाखों भक्तों की दर्शन के लिए भीड़ लगती है.

जानें मंदिर की खासियत
इस मंदिर के पुजारी बृजेश पांडे ने लोकल 18 की टीम से बात करते हुए बताया कि यह मंदिर 2022 में 22 मार्च को स्थापना हुई है. इस मंदिर में आपको रात्रि में 1100 कैंडल लाइट में बाबा के दर्शन करने को मिलेगा. इसके अलावा फ्लावर शाप, गर्भ गुफा में बाबा के दर्शन, 1500 किलो अष्टधातु से बनी शिलापट, यज्ञशाला, राधिका वाटिका और गौशाला भी देखने को मिलेगी.

भक्तों के लिए है ये सुविधा
खाटू श्याम मंदिर में भक्तों के लिए 24 घंटे भंडारा की सुविधा आपको मिल जाएगी. इसके अलावा बुजुर्गों के लिए व्हीलचेयर द्वारा दर्शन करवाने की भी सुविधा उपलब्ध है. वही इस मंदिर में 25 फीट नीचे गिर गाय के गोबर से निर्मित व्यासपीठ, भारत माता धाम और योग सेंटर  बनाया गया है.

जानें टाइम और लोकेशन
खाटू श्याम का मंदिर सुबह 5:30 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक खुला रहता है. इसकी नजदीकी मेट्रो स्टेशन की बात करें जहांगीरपुरी है. आप मेट्रो से निकलने के बाद कोई भी रिक्शा लेकर आप मंदिर जा सकते हैं.