Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर ने अमीता को शुभकामना देते हुए प्रदान की चेक : अफ्रीका...

कलेक्टर ने अमीता को शुभकामना देते हुए प्रदान की चेक : अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलीमंजारो के पर्वतारोहण के लिए चांपा की अमीता का चयन

101
0
Spread the love

प्रशिक्षण के लिए  मिली सहायता 

जांजगीर-चांपा, 22 फरवरी 2020

कलेक्टर श्री यशंवत कुमार ने अफ्रीका  महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलीमंजारो के पर्वतारोहण के लिए चयनित चांपा निवासी कुमारी अमिता श्रीवास को  शुभकामनाए देते हुए सहायता राशि का चेक प्रदान किया। कलेक्टर ने  अमिता से चर्चा करतें हुए उनके साहसिक कार्य की तारीफ की और निरंतर मेहनत के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान अटल बिहारी बाजपेयी ताप विद्युत गृह मड़वा के चीफ इंजीनियर श्री एच एन कोसरिया उपस्थित थे। 

उल्लेखनीय है कि पर्वतारोही प्रशिक्षण के लिए सीएसआर मद से अटल बिहारी बाजपेयी ताप विद्युत गृह मड़वा, छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कम्पनी द्वारा कुल 2 लाख 70 हजार 795 रूपये प्रदान किया गया है।