Home छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित शासन की योजनाओं से संबंधित पत्रिका ‘जनमन’ का...

जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित शासन की योजनाओं से संबंधित पत्रिका ‘जनमन’ का वितरण

294
0
Spread the love

राजनांदगांव 22 फरवरी 2021

जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से संबंधित पत्रिका जनमन के साथ संबल, युवा जोश और हुनर की झंकार, हम लाए किसानों को बचाने का कानून और किसान गाइड पुस्तिका को कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा को भेंट किया गया। इसके साथ ही कलेक्टोरेट परिसर में गांव से आए हुए किसानों, युवाओं तथा महिला एवं बाल विकास विभाग में महिलाओं को पत्रिका का वितरण किया गया। किसान श्री डागेश्वर जांगड़े, श्री किशोर वर्मा, श्री संतोष कुमार कन्नौजे, श्री लक्की साहू, श्री वीरेन्द्र, श्री भीखम जनमन पत्रिका प्राप्त कर इसका अवलोकन किया। किसानों ने कहा कि शासन की महत्वकांक्षी योजना की जानकारी के लिए यह पत्रिका लाभप्रद है। इससे योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर लाभ ले सकते है। जनमन पत्रिका प्राप्त कर महिलाओं ने कहा कि इसके माध्यम से शासन द्वारा महिलाओं के रोजगार के लिए बनाई हुई नीति की जानकारी मिली।