Home मध्यप्रदेश इंदौर के पार्थ ने केबीसी में जीते 25 लाख, अमिताभ के हाथों...

इंदौर के पार्थ ने केबीसी में जीते 25 लाख, अमिताभ के हाथों की रेखाएं पढ़कर जताया भविष्य

13
0
Spread the love

इंदौर निवासी कक्षा 9वीं के छात्र पार्थ उपाध्याय ने बाल दिवस पर सोनी टीवी पर प्रसारित कौन बनेगा करोड़पति शो में 25 लाख पाॅइंट्स तो जीते, साथ ही अपनी बहुमुखी प्रतिभा से महानायक अमिताभ बच्चन को भी आश्चर्यचकित कर दिया। उन्होंने शो के दौरान अमिताभ बच्चन के हाथ की रेखाएं देखी और उनका भविष्य भी बताया।

पार्थ ने अमिताभ से कहा कि आपकी बढ़ती उम्र के बाद भी आपका कॅरियर स्थिर रहेगा। आपका भविष्य अच्छा है। पार्थ की बात सुनकर अमिताभ मुस्कुरा दिए। शो में पार्थ ने कई कठिन सवालों के जवाब दिए और 25 लाख पाॅइंट्स जीते, लेकिन एक लाइफ लाइन उन्होंने इंदौर के समीप स्थित मांडू से जुड़े सवाल पर गंवाना पड़ी।

पार्थ ने शो में अमिताभ को रामायण के सुंदरकांड और युद्ध कांड का वर्णन काव्य के रुप में सुनाया। इस दौरान उन्होंने पैर में पहने जूते भी निकाले। पार्थ ने बताया कि अमिताभ बच्चन के साथ इतना वक्त बिताना मेरे लिए जीवन का सबसे बड़ा उपहार है। वे काफी सकारात्मक और ऊर्जा से भरे हुए इंसान है।

पार्थ के केबीसी के लिए आनलाइन अप्लाय किया था। सिलेक्शन के बाद उनका उन्हें मुबंई बुलाया गया था। इसके बाद देशभर के 20 प्रतिभागियों का चयन किया गया था। जिसमें इंदौर के पार्थ उपाध्याय भी थे। पार्थ के पिता अमित उपाध्याय पेश से वकील है। वे भी अपने बेटे की सफलता से काफी खुश है।