Home व्यापार SBI ने बिजनेस लोन की सीमा बढ़ाई, अब तुरंत मिल सकता है...

SBI ने बिजनेस लोन की सीमा बढ़ाई, अब तुरंत मिल सकता है 5 करोड़ रुपये तक का लोन, जानें डिटेल

12
0
Spread the love

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने MSME (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) क्षेत्र के लिए अपनी तत्काल ऋण योजना के तहत लोन लिमिट को 5 करोड़ रुपये तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।

"MSME सहज – एंड टू एंड डिजिटल इनवॉइस फाइनेंसिंग" योजना के अंतर्गत ग्राहक बिना किसी मैनुअल हस्तक्षेप के ऋण के लिए आवेदन कर सकेंगे, और दस्तावेजीकरण तथा स्वीकृत ऋण का वितरण महज 15 मिनट में किया जाएगा।

एसबीआई अध्यक्ष सीएस सेट्टी द्वारा साझा जानकारी के तहत 

एसबीआई के अध्यक्ष सीएस सेट्टी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पिछले वर्ष से 5 करोड़ रुपये तक के क्रेडिट लिमिट के लिए डेटा आधारित मूल्यांकन की प्रक्रिया लागू की गई है। उन्होंने कहा कि MSME शाखा में आने वाले किसी भी ग्राहक को केवल अपना पैन और जीएसटी डेटा साझा करने की अनुमति देनी होगी, जिसके बाद स्वीकृति 15 से 45 मिनट के भीतर प्रदान की जा सकती है।

उन्होंने यह भी बताया कि एसबीआई MSME ऋण की प्रक्रिया को सरल बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है और इसे कैश फ्लो आधारित बनाया गया है।