Home देश चुनाव से पहले केजरीवाल का नया अवतार

चुनाव से पहले केजरीवाल का नया अवतार

9
0
Spread the love

नई दिल्ली । दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विधानसभा चुनाव से पहले एक नए अवतार पर में दिख रहे हैं। हाल ही में वह पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ वैष्णो देवी मंदिर का दर्शन करने पहुंचे थे। वहीं गुरुवार को वह तिरुपति के बालाजी मंदिर का दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान वह माथे पर तिलक और वेष्टी पहने नजर आए, जिसे उत्तर भारत में लुंगी कहते हैं। केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट किया- आज अपनी धर्मपत्नी के साथ श्री तिरुपति बालाजी के पावन दर्शन किए। भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी से दिल्ली और देश की समृद्धि और खुशहाली की कामना की। सबका भला हो, सबका मंगल हो। बता दें, फरवरी में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले केजरीवाल विभिन्न मंदिरों में दर्शन करने पहुंच रहे हैं। अरविंद केजरीवाल हनुमान के बहुत बड़े भक्त हैं। वह कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में बार-बार पूजा अर्चना करने जाते हैं। जब वह तिहाड़ से जमानत पर लौटे थे, तब भी वह हनुमान मंदिर पहुंचे थे। वहीं तिहाड़ जाने से पहले भी हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। हाल हमें फिर वह यहां पहुंचे थे।