Home मनोरंजन जब डेविड धवन ने हुमा कुरैशी को बेहतरीन एक्ट्रेस मानते हुए दी...

जब डेविड धवन ने हुमा कुरैशी को बेहतरीन एक्ट्रेस मानते हुए दी थी ये खास सलाह

10
0
Spread the love

हुमा कुरैशी बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में एक हैं, उन्होंने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में अपनी एक्टिंग के जरिए हर किसी का दिल जीत लिया था. हुमा को पहली फिल्म के बाद ही उनको लोगों ने पसंद कर लिया था. एक्ट्रेस ने पुराने एक किस्से को को बताते हुए फिल्म मेकर डेविड धवन से हुई अपनी मुलाकात याद की, इसके ही साथ उन्होंने बताया कि डेविड धवन ने उनसे मिलने के बाद उन्हें सलाह भी दी थी.

हुमा कुरैशी ने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के हिट होने की बात को याद करते हुए बताया कि फिल्म के ठीक बाद एक कॉफी शॉप में उनकी मुलाकात डेविड धवन से हुई थी. उन्होंने बताया कि फिल्म मेकर खुद चलकर मेरे पास आए थे, हालांकि, उनको ऐसा करने की कोई भी जरूरत नहीं थी. हुमा ने बताया कि डेविड धवन ने उनसे मिलकर उनकी तारीफ करते हुए कहा कि बेटा तुम एक अच्छी एक्ट्रेस हो.

क्या मिली थी हुमा को सलाह ?

हुमा ने मैशेबल इंडिया को दिए एक इंटरव्यूमें डेविड धवन से मिली सलाह के बारे में बताया कि उन्होंने मुझसे कहा कि तुम्हें बहुत से लोग बोलेंगे कि अपना वजन कम कर लो, सर्जरी करा लो, लेकिन इनमें से कुछ भी मत करना. तुम जैसी हो वैसी ही दर्शकों ने तुम्हें स्वीकार कर लिया है और अगर दर्शक आपको स्वीकार कर लेते हैं तो आपको किसी और चीज की जरूरत ही नहीं पड़ती. आपका बस एक लक्ष्य होता है कि आपको अपने चाहने वाले दर्शकों को एंटरटेन कैसे करना है.

हुमा को सलाह पसंद आई थी

हुमा ने डेविड धवन की सलाह के बारे में बात करते हुए कहा कि मुझे सच में बहुत अच्छा लगा क्योंकि ये अच्छी सलाह थी. उन्होंने आगे कहा कि आप अचानक से इंडस्ट्री के सीनियर से मिलते हैं और वो आपको ऐसी सलाह देते हैं, तो इसका मतलब है कि आपको ये सलाह भूलनी नहीं है. हमारे देश की यहीं दिक्कत है कि लोगों को अपने पास की चीजें छोड़कर बाकी सब सही लगने लगता है. लेकिन कोई बी परफेक्ट लगने के लिए नहीं है. मुझे कई लोग और परफेक्ट होने के लिए बोलते हैं.