Home देश दिल्ली मेयर चुनाव का कांग्रेस ने किया बहिष्कार

दिल्ली मेयर चुनाव का कांग्रेस ने किया बहिष्कार

8
0
Spread the love

नई दिल्ली । दिल्ली में  मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होना है लेकिन कांग्रेस ने इस चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। इस पर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने पूछा है कि वह बीजेपी के साथ है या फिर इंडिया गठबंधन के साथ है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह  मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव का  कांग्रेस बहिष्कार कर रही है। सवाल कांग्रेस से पूछना चाहिए कि आखिरकार वह बीजेपी के साथ है या फिर इंडिया गठबंधन के साथ है। दिल्ली नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर संजय सिंह ने कहा हमारे पास नंबर है। हमें कोई दिक्कत नहीं है। हम चुनाव जीत रहे हैं और चुनाव में देरी के लिए उन्होंने बीजेपी को  जिम्मेदार ठहराया। संजय सिंह ने पीठासीन अधिकारी को लेकर कहा आज चुनाव में सब सही हो जाएगा। पिछली बार मेयर चुनाव के दौरान हुए हंगामा और मारपीट हुई थी। इस पर संजय सिंह ने कहा, आम आदमी पार्टी हमेशा से शांतिपूर्ण चुनाव चाहती है और आज भी उम्मीद है कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से ही संपन्न होगा। कांग्रेस ने मेयर चुनाव में देरी करने के आरोप लगाए हैं। इसके पार्षदों ने कहा कि इस बार दलित समाज से मेयर होगा जिसे काम करने के लिए सिर्फ पांच महीने ही मिलेंगे। अपने सवालों को लेकर कांग्रेस के पार्षद वेल में खड़े हो गए और दलित मेयर का हक मारा गया के नारे लगाने लगे। उन्होंने दलित मेयर को इंसाफ दो, चार महीने नहीं पूरा साल दो के भी नारे लगाए। अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कांग्रेस पार्षद सदन से बाहर निकल गए। कांग्रेस का यह रुख आम आदमी पार्टी को पसंद नहीं आया। एमसीडी के डिप्टी मेयर मोहम्मद इकबाल ने कहा कि इस तरह चुनाव का बहिष्कार करना गलता है। चूंकि हम दोनों एक ही गठबंधन का हिस्सा हैं इसलिए कांग्रेस को आम आदमी पार्टी का साथ देना चाहिए।