Home मध्यप्रदेश जामतारा की तर्ज पर शेयर ट्रेडिंग के नाम पर मंदसौर से संचालित...

जामतारा की तर्ज पर शेयर ट्रेडिंग के नाम पर मंदसौर से संचालित फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश 

13
0
Spread the love

भोपाल। राज्य साइबर पुलिस मुख्यालय ने जामतारा की तर्ज पर शेयर ट्रेडिंग के नाम पर डायमंड रिसर्च कंपनी बनाकर ALGO APP के माध्यम से इनवेस्टमेंट करने पर कम समय में ज्यादा मुनाफा का झांसा देकर ठगी करने वाले मंदसौर से संचालित फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया। राज्य साइबर पुलिस ज़ोनल उज्जैन को सूचना प्राप्त हुई कि मंदसौर जिले के शामगढ़ में पंजाबी कॉलोनी में एक फर्जी कॉल सेंटर संचालित हो रहा है जिसमें 20-25 कर्मचारी कार्यरत होकर, लोगों को फेक कॉल के माध्यम से ठग रहे है | आम लोगो से ठगी की शिकायत पर उप पुलिस महानिरीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी द्वारा उक्त मामला संवेदनशील होने से अत्यंत गंभीरता पूर्वक लेते हुए तत्काल अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सायबर) योगेश देशमुख को सूचित किया गया। , जिसमें उनके द्वारा त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।  तत्पश्चात उप पुलिस अधीक्षक लीना मरोठ के नेतृत्व में एक पुलिस टीम को निर्धारित स्थल पर कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। राज्य सायबर पुलिस ज़ोन उज्जैन द्वारा, सायबर जोन इंदौर व पुलिस लाइन उज्जैन के बल के साथ उप पुलिस महानिरीक्षक के मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में की गई कार्यवाही  के दौरान फर्जी कॉल सेंटर संचालित करते हुए 4 लड़के 17 लड़कियों को  गिरफ्तार किया गया।  फर्जी कॉल सेंटर से लोगों को ठगने के लिए कॉलिंग में उपयोग हो रहे 30 फर्जी सिम, 20 एनड्रायड मोबाइल फोन, 20कीपेड फोन बरामद किये गये। ALGO TRADING मिनिमम 10 हज़ार के निवेश पर प्रतिदिन 5 से 7 प्रतिशत का मुनाफा होने का झांसा देते थे। कॉल सेंटर में लड़के तथा लड़कियां, लोगो से ALGO TRADING में निवेश के नाम पर ठगी की रकम फर्जी बैंक खातों में ऑनलाइन ट्रान्सफर करवाते थे । |आरोपियों द्वारा अब तक कितने लोगों को ठगा है और उनकी गाढ़ी कमाई का पैसा कहाँ-कहाँ और किन-किन खातों  में रखा है,  तकनीकी अनुसंधान ,किया जा रहा है ।  लंबे समय से संचालित कॉल सेंटर द्वारा बड़ी संख्या में लोगों को ठगे जाने की है आशंका है। जब्त मोबाइल व सिम कार्ड से जानकारी प्राप्त करने के लिए मोबाइल फोरेंसिक का उपयोग किया जाएगा । 

एडवाइजरी : 
यदि शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर कोई अज्ञात व्यक्ति का कॉल आपको आता है तो पहले किसी विश्वसनीय स्त्रोत / पुलिस के माध्यम से उसकी तसदीक कर लें अन्यथा आप भी इस प्रकार की ठगी का शिकार हो सकते है । इस तरह का कोई इंसीडेंट होने पर अपने नजदीकी थाने पर रिपोर्ट करें।