Home देश गंगा नदी में बड़ा हादसा: पटना में यात्रियों से भरी नाव पीपापुल...

गंगा नदी में बड़ा हादसा: पटना में यात्रियों से भरी नाव पीपापुल से टकराई, एक की मौत

10
0
Spread the love

पटना: पटना-राघोपुर दियारा को जोड़ने वाले पीपापुल को ग्रामीणों के आवागमन को सुचारू करने की प्रक्रिया चल रही है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां दियारा क्षेत्र के ग्रामीणों से भरा नाव पीपापुल से जा टकराया, जिससे राघोपुर पश्चिमी के दीनबंधु शाह की गंगा में डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही नदी थाना अध्यक्ष और रुस्तमपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर संयुक्त रूप से कार्रवाई में जुट गई है।

थाना अध्यक्ष ने बताया कि गंगा का जलस्तर बढ़ जाने से दियारा जाने वाले लोगों का एक मात्रा साधन नाव रह जाता है। अब पानी घटा है तो पीपापुल जोड़ने की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में यात्रियों से भरा नाव अनियंत्रित होकर पीपापुल से जा टकराया, जिससे नाव पर सवार राघोपुर पश्चिमी के दीनबंधु शाह नाव से गंगा ने गिर गए, जिससे गंगा में डूबने से मौत हो गई। वहीं, नाविकों द्वारा मृतक दीनबंधु शाह के बॉडी को गंगा नदी से बरामद कर लिया गया है। कागजी कार्रवाई कर पोस्टमॉर्टम के लिए पटना भेज दिया गया।