Home मध्यप्रदेश खाद की कालाबाजारी करने वाले चार लोगों पर एफआईआर दर्ज, यूपी से...

खाद की कालाबाजारी करने वाले चार लोगों पर एफआईआर दर्ज, यूपी से मंगवाई थी 150 बोरी यूरिया

12
0
Spread the love

टीकमगढ़: एक तरफ टीकमगढ़ के किसान खाद के लिए परेशान हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ खड़गपुर शहर के निजी खाद विक्रेता उत्तर प्रदेश से खाद मंगवाकर इसकी कालाबाजारी कर रहे हैं। हालांकि अधिकारी भी खाद की कालाबाजारी कर रहे निजी दुकानदारों पर कार्रवाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बुधवार को उत्तर प्रदेश के महरौनी से खड़गपुर शहर में लाए जा रहे यूरिया खाद से लदे वाहन को खड़गपुर तहसीलदार और थाना प्रभारी मनोज द्विवेदी की टीम ने संयुक्त रूप से जब्त कर लिया। साथ ही खाद की कालाबाजारी कर रहे दुकानदार के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है।

कालाबाजारी कर रहे दुकानदारों पर मामला दर्ज

जानकारी के अनुसार खड़गपुर शहर के निजी खाद विक्रेता दुर्गा खाद भंडार के मालिक विश्वनाथ लोधी के यहां वाहन क्रमांक यूपी 94 टी 5728 इसर पिकअप वाहन में 150 बोरी यूरिया खाद अवैध रूप से लाई जा रही थी। यह वाहन दुकान के पास पहुंचने ही वाला था चालक द्वारा कोई कागजात नहीं दिखाए जाने पर टीम ने पिकअप वाहन को जब्त कर थाने ले आई और आगे की कार्रवाई के लिए कृषि विभाग के एसडीओ महिक खत्री को सूचना दी गई।

मामले में खड़गपुर थाने में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी मनोज द्विवेदी ने बताया कि यह यूरिया खाद उत्तर प्रदेश के महरौनी से लाई जा रही थी, लेकिन चालक के पास खाद के कोई वैध कागजात नहीं थे। चालक से पूछने पर उसने पहले बताया कि यह खाद पंकज दीक्षित की दुकान पर जा रही है, फिर दोबारा पूछने पर उसने बताया कि यह खाद विश्वनाथ लोधी की दुकान पर जा रही है। इस मामले में खड़गपुर थाने में आरोपी विश्वनाथ लोधी, प्रियांशु जैन, कमल कुशवाहा व एक अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

कृषि विभाग की करवाई 

सूत्रों के अनुसार खड़गपुर शहर के दुर्गा खाद भंडार की दो दुकानें संचालित की जा रही हैं, जिसमें से एक दुकान पंकज दीक्षित खाद बेचता है, जबकि गोदाम से विश्वनाथ लोधी द्वारा खाद बेची जा रही है। कृषि विभाग के एसडीओ महिक खत्री ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। एक लाइसेंस पर दो दुकानें चलाई जा रही हैं, इसकी जांच की जा रही है। जांच में जो भी सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।