Home मध्यप्रदेश बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत नजरबंद, मंत्री ने जीत का किया दावा

बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत नजरबंद, मंत्री ने जीत का किया दावा

12
0
Spread the love

भोपाल. मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर मतदान जारी है. इस बीच विजयपुर से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा की पत्नी गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि 4 से 5 पुलिस की गाड़ी आई और कैंडिडेट मुकेश मल्होत्रा को अपने साथ लेकर चली गई. वहीं कराहल टीआई भारत सिंह का कहना है कि सुरक्षा के लिहाज से मुकेश मल्होत्रा को लेकर आए हैं. पुलिस की गाड़ी से उन्हें घुमाया जा रहा है. इधर, बीजेपी प्रत्याशी और मंत्री रामनिवास रावत को भी विजयपुर रेस्ट हाउस में नजरबंद किया गया है.इधर, श्योपुर बिजली कंपनी के एक कर्मचारी ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा को वोट देने के लिए रुपये नहीं लेने पर पत्थर से उन पर हमला कर दिया गया. पीड़ित गढ़ी गांव का रहने वाला है.

बूथ कैपचरिंग का आरोप
विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के खाड़ी गांव के मतदान केंद्र में जमकर बवाल हुआ. आदिवासियों ने आरोप लगाया कि उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग नहीं करने दिया जा रहा है. इतना ही नहीं दबंगों पर बंदूक और दूसरे हथियार लेकर बूथ कैपचरिंग करने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें ये पोलिंग बोलिंग बूथ जंगल के बीचो-बीच है.आदिवासी समाज के मतदाताओं वीरपुर थाने के बाहर प्रदर्शन भी किया. लोगों का कहना है कि उन्हें मतदान नहीं करने दिया जा रहा है. इतना ही नहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस पर एक पार्टी के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है. रावत समाज के लोगों पर बूथ कैप्चिंग करने आरोप भी लगाया जा रहा है. वीरपुर थाना इलाके के तेलीपुरा पोलिंग बूथ का ये पूरा मामला है. आदिवासियों ने चक्काजाम करते हुए फर्जी मतदान का भी आरोप लगाया है.

विजयपुर में बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशी नजरबंद
बीजेपी प्रत्याशी व मंत्री रामनिवास रावत को नजरबंद किया गया है। उन्हें विजयपुर रेस्ट हाउस में नजरबंद किया गया है। वहीं विजयपुर से कांग्रेस कैंडिडेट मुकेश मल्होत्रा को भी नजरबंद किया गया है। आपको बता दें कि एमपी की दो विधानसभा बुधनी और विजयपुर सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया जारी है। विजयपुर में सुबह 9 बजे तक 17.86 प्रतिशत मतदान हुआ है।