Home मनोरंजन फिल्म महाअवतार का फर्स्ट लुक रिलीज, विक्की कौशल बने भगवान परशुराम

फिल्म महाअवतार का फर्स्ट लुक रिलीज, विक्की कौशल बने भगवान परशुराम

12
0
Spread the love

अभिनेता विक्की कौशल और स्त्री 2 मेकर्स के साथ अपकमिंग फिल्म को लेकर लंबे वक्त से चर्चाओं का बाजार गर्म था। अब इस मामले पर बड़ा अपडेट आ गया और महाअवतार के रूप में मूवी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गई है। इतना ही नहीं निर्माता दिनेश विजान और निर्देशक अमर कौशिक की महाअवतार से विक्की कौशल का फर्स्ट लुक भी रिवील हो गया है। 

जिसमें एक्टर भगवान परशुराम के रोल में नजर आ रहे हैं। साथ ही फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है। आइए मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली इस मूवी के बारे में थोड़ी और डिटेल्स जानते हैं। 

महाअवतार में दिखेंगे विक्की कौशल 
हॉरर कॉमेडी स्त्री 2 की अपार सफलता को देखते हुए मैडॉक फिल्म्स आने वाले समय में कई शानदार मूवीज लेकर आ रहा है। उनमें से एक महाअवतार भी है, जिसका एलान 13 नवंबर को मेकर्स की तरफ से सोशल मीडिया पर कर दिया गया है। फिल्म के टाइटल और मोशन पोस्टर को भी शेयर किया है। जिसमें आप देख सकते हैं कि सुपरस्टार विक्की कौशल भगवान परशुराम के धांसू लुक में दिखाई दे रहे हैं। 

उनका ये लुक इतना शानदार है, जिसे देखकर आपकी नजर धोखा खा सकती है कि ये विक्की हैं या फिर कोई और। कुल मिलाकर कहा जाए तो विक्की का महाअवतार लुक काफी बेहतरीन माना जा रहा है और इंटरनेट पर अब ये चर्चा का नया विषय बन गया है। 

महाअवतार के पोस्टर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं, जिसकी वजह से ये तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि विक्की कौशल स्टारर महाअवतार को क्रिसमस के अवसर पर दिसंबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ऐसे में करीब 2 साल पहले ही फिल्म की रिलीज डेट बुक कर ली गई है। 

मैडॉक फिल्म्स से विक्की का खास नाता
विक्की कौशल और मैडॉक फिल्म्स के साथ विक्की कौशल का खास नाता रहा है। अतीत में वह निर्माता दिनेश विजान की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म जरा हटके जरा बचके में नजर आ चुके हैं। वहीं महाअवतार से पहले विक्की मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म छावा में भी दिखाई देंगे, जो जल्द ही थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। बता दें कि महाअवतार के पोस्टर्स को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है।