Home छत्तीसगढ़ लंबित मांगे पूरी नहीं होगी तब तक कस्टम मिलिंग कर पाने में...

लंबित मांगे पूरी नहीं होगी तब तक कस्टम मिलिंग कर पाने में असमर्थता जता दी है मिलर्स ने

27
0
Spread the love

रायपुर

छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिल एसोसिएशन की एक बड़ बैठक रायपुर में  हुई जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी के साथ 33 जिलों के अध्यक्ष-महामंत्री के साथ ही राइस मिलर उपस्थित थे जिसमें मिल्स के पुराने भुगतान के साथ ही खरीफ विवरण वर्ष 24-25 की पॉलिसी को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई । पदाधिकारियों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जब तक पूर्व भुगतान वर्ष 22-23 तक मिलर्स को नहीं हो जाता है साथ ही खरीफ विपणन वर्ष 24-25 में जो पॉलिसी में खामियां हैं -जैसे प्रोत्साहन राशि में कमी, धान में पेनल्टी चावल जमा में पेनल्टी ,बैंक गारंटी, सीसीटीवी कैमरा लगाना, धान तौल कर ना देना जैसे अनेक मुद्दों पर अपनी आपत्ति लगाते हुए कस्टम मिलिंग कर पाने में असमर्थता जताते हुए एक पत्र प्रदेश अध्यक्ष को सौंप दिया।

प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में समस्त मिलर्स को याह स्पष्ट किया कि सभी जिले के पत्रों के साथ मुख्यमंत्री एवं मंत्रिमंडल के समस्त सदस्यों को अवगत कराते हुए जल्द से जल्द उपरोक्त समस्याओं का निराकरण करने की बात कही। आज की बैठक में प्रदेश महामंत्री विजय टायल प्रमोद जैन संजय गर्ग अमर सुल्तानिया बंटी अग्रवाल दिलीप अग्रवाल नवीन सांखला राजीव अग्रवाल गप्पू मेमन भोलाराम मित्तल के साथ ही सरगुजा बलरामपुर कोरिया महेंद्रगढ़ जयपुर रायगढ़ जांजगीर चांपा शक्ति कोरबा बिलासपुर पेंड्रा मरवाही मुंगेली बलौदा बाजार रायपुर गरियाबंद दुर्ग बेमेतरा बालोद कवर्धा राजनंदगांव खदान गंडई मोहला मानपुर कांकेर बस्तर कोंडागांव केशकाल दंतेवाड़ा सुकमा बीजापुर बालोद बेमेतरासे राइस मिलर उपस्थित थे।

बैठक में रायपुर जिले से शेख नूरुद्दीन बलोदा बाजार से दिनेश केडिया गरियाबंद से गप्पू मेमन महासमुंद से अभिषेक अग्रवाल धमतरी से नवीन सांखला दुर्ग से विनोद अग्रवाल राजनांदगांव से मनोज अग्रवाल बिलासपुर से बलवीर सिंह जांजगीर चांपा से मनोज पालीवाल रायगढ़ से संतोष अग्रवाल सारंगढ़ से संजय अग्रवाल सरगुजा संभाग से संदीप मित्तल बस्तर संभाग से ललित अग्रवाल सर्वेश सिंह चौहान ईश्वर अग्रवाल आदि ने अपनी बातें रखी है।