Home देश देश में इन दिनों तीन तरह का मौसम सक्रिय

देश में इन दिनों तीन तरह का मौसम सक्रिय

10
0
Spread the love

कश्मीर में बर्फबारी, दिल्ली में धुंध, तमिलनाडु में बारिश

नई दिल्ली ।देश में इन दिनों तीन तरह का मौसम नजर आ रहा है। उत्तर भारत में बर्फबारी होने लगी है, मैदानी इलाकों में धुंध के साथ दिन-रात के तापमान में तेजी से उतार-चढ़ाव हो रहा है। वहीं दक्षिण भारत में लौटते हुए मानसून के कारण बारिश हो रही है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी शुरू हो चुकी है। कश्मीर घाटी के कुपवाड़ा में साधना टॉप, गुरेज, पीर पंजाल रेंज, पीर की गली, सोनमर्ग समेत लद्दाख के जोजिला दर्रे में भी सीजन की पहली बर्फबारी हुई।

कई जिलों में एयर क्वालिटी कंट्रोल 350 से 400 के बीच 
वहीं, मैदानी इलाकों दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश प्रदूषण और धुंध से जूझ रहे हैं। इन राज्यों के कई जिलों में एयर क्वालिटी कंट्रोल 350 से 400 के बीच रिकॉर्ड किया गया। दक्षिण भारत में तमिलनाडु के चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, कुड्डालोर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम, तंजावुर, तिरुवरुर, पुदुक्कोट्टई, रामनाथपुरम, विल्लुपुरम और पुडुचेरी में भारी बारिश हो रही है।