Home देश चुनाव के दिन छुट्टी घोषित करने को लेकर जमशेदपुर में 139 कंपनी...

चुनाव के दिन छुट्टी घोषित करने को लेकर जमशेदपुर में 139 कंपनी मालिकों को भेजा गया नोटिस

9
0
Spread the love

जमशेदपुर। झारखंड में विधानसभा चुनाव के तहत पहले चरण का मतदान बुधवार, 13 नवंबर को है। ऐसे में कारखाना निरीक्षक, जमशेदपुर ने परिक्षेत्र के सभी 139 कंपनी मालिकों-दखलदारों को एक पत्र भेजा है।

इसके तहत सभी को निर्देश दिया गया है कि वे मतदान के दिन अनिवार्य रूप से अपने यहां कार्यरत सभी कर्मचारियों को सवैतनिक अवकाश दें ताकि वे मतदान कर सके।
इसके लिए कारखाना निरीक्षक धीरेंद्र सिंह मुंडा ने सभी कंपनी मालिकों को एक शपथ पत्र भी लिया गया है ताकि कारखाने में कार्यरत कर्मियों को मतदान के दिन अवकाश मिल सके।

जारी आदेश के तहत, मतदान के दिन कारखाने में अगर कोई कर्मचारी काम करते हुए पाया गया तो उनके खिलाफ कारखाना अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

ये कंपनी पहले ही घोषित कर चुके हैं अवकाश
जारी आदेश के तहत टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, जोजोबेरा पावर प्लांट, टाटा ब्लूस्कोप, टाटा पिगमेंट, टाटा कमिंस, स्टील स्ट्रीप व्हील्स, एयर वाटर इंडिया, टाटा टायो रेडिएटर, टाटा एडवांस सिस्टम्स लिमिटेड, यजाकी इंडिया, ईस्टर्न स्नेपैक लिमिटेड, शाह स्पांज एंड पावर लिमिटेड, नेल्सन ग्लोबल सहित अन्य कंपनियों में इस संबंध में अपने यहां अवकाश की घोषणा कर चुके हैं।

रांची में भी अवकाश की उठी मांग
उधर, रांची थोक वस्त्र विक्रेता कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शंकर प्रसाद ने झारखंड विधान सभा चुनाव को देखते हुए मुख्य चुनाव आयोग झारखंड मुख्य सचिव झारखंड उप श्रमायुक्त सदर अनुमंडल दंडाधिकारी को ज्ञापन देकर कहा कि निजी प्रतिष्ठान मॉल फैक्ट्री चुनाव के समय अपना अपना कारोबार चालू रखते है।

लोकसभा चुनाव में भी 90 प्रतिशत प्रतिष्ठान खुले थे इस कारण प्रतिष्ठान में कार्यरत कर्मचारी और उनके परिवार के लोग मतदान से वंचित रह गए थे। कारण नौकरी जाने के भय से वो ड्यूटी निभाने चल जाते और वे और उनका परिवार मतदान के मौलिक अधिकार से वंचित रह जाता है।

शंकर प्रसाद ने मांग की है ये कर्मचारी मतदान से वंचित ना रह जाए इस कारण मतदान तिथि को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किया जाय ताकि कार्यरत कर्मचारी और उनके परिवार के लोग मतदान में भाग ले सके।

बता दें कि 13 नवंबर को होने वाले चुनाव के पहले चरण के चलते सोमवार को प्रचार अभियान का समापन हुआ। अंतिम दिन, राष्ट्रीय नेताओं ने विभिन्न सभाओं और रैलियों में प्रत्याशियों के समर्थन में जोर-शोर से प्रचार किया।

अब प्रत्याशी जनता के बीच जाकर जनसंपर्क के जरिये मतदाताओं को रिझाने में जुट गए हैं।जिन क्षेत्रों में 13 नवंबर को सुबह 7 बजे से 4 बजे तक मतदान होगा, वहां सोमवार शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार बंद हो गया।