Home देश दिल्ली में इंटरनेशनल ट्रेड फेयर के लिए तैयारियां पूरी, टिकट बिक्री हुई...

दिल्ली में इंटरनेशनल ट्रेड फेयर के लिए तैयारियां पूरी, टिकट बिक्री हुई शुरू

9
0
Spread the love

दिल्ली में इंटरनेशनल ट्रेड फेयर की सारी तैयारियां हो चुकी हैं. इसके लिए टिकट की बिक्री शुरू हो चुकी है. टिकट खरीदने के लिए आप दोनों ही विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें आप ऑनलाइन भी टिकट खरीद सकते हैं और ऑफलाइन भी टिकट की खरीदी कर सकते हैं. ऑफलाइन टिकट खरीदने के लिए आपको चुने हुए मेट्रो स्टेशन्स पर भी सुविधा मिल रही है वहीं ऑनलाइन के लिए आप दिल्ली मेट्रो ऐप या भारत मंडपम ऐप पर जा सकते हैं.

इंटरनेशनल ट्रेड फेयर को अटेंड करने के लिए दूर-दूर से लोग दिल्ली पहुंचते हैं और दुनिया के कोने-कोने से आए कारीगरों का काम देखते हैं. इसके लिए दो अलग-अलग टाइमिंग रखी गई हैं जिसमें पहली है सुबह 10 बजे से दोपहर के 2 बजे तक और दूसरी टाइमिंग है 3 बजे से शाम 7 बजे तक. वहीं मेट्रो स्टेशन पर आपको ट्रेड फेयर में जाने के लिए सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक ही टिकट उपलब्ध होंगे.

ट्रेड फेयर से जुड़े कई सवाल आपके जेहन में होंगे, चलिए जानते हैं एक-एक कर सभी के जवाब:-

सवाल- इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में जाने के लिए टिकट्स कहां-कहां से मिल सकते हैं? 
इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में जाने के लिए आपके पास ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही ऑप्शन मौजूद हैं. आप दिल्ली मेट्रो और भारत मंडपम के एप के जरिए क्यूआर टिकट बुक कर सकते हैं. इन दोनों ही ऐप से एक व्यक्ति को दिन में अधिकतम 10 टिकट ही मिलेंगे.

सवाल- कब से कब तक चलेगा इंटरनेशनल ट्रेड फेयर? 
इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का आयोजन हर साल इसी महीने में किया जाता है. अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस मेले का आयोजन 14 नवंबर से लेकर 27 नवंबर तक किया जा रहा है.

सवला- कितना है एक टिकट की कीमत? बच्चों के लिए कितना लगेगा चार्ज?
अगर आप भी इस इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में जाना चाहते हैं तो आपको 150 रुपये का टिकट लगेगा. आपके साथ छोटे बच्चे जा रहे हैं तो उनके लिए 60 रुपये का टिकट लगेगा. 19 नवंबर से इन टिकट्स की कीमत क्रमशः 80 और 40 रुपये होगी.

सवाल- सीनियर सिटीजन्स और दिव्यांग जनों के लिए क्या है नियम?
ट्रेड फेयर में जाने के लिए सीनियर सिटीजन्स और दिव्यांगजनों को किसी तरह की टिकट राशि नहीं देनी पड़ेगी. उनके लिए ट्रेड फेयर में फ्री एंट्री होगी.

सवाल- इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में अंदर जाने के लिए कहां से मिलेगी एंट्री?
इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में अंदर जाने के लिए आपको भैरों मार्ग से गेट नंबर 1 और गेट नंबर 4 से एंट्री मिलेगी. जबकि अगर आप मथुरा रोड से जा रहे हैं तो आपको गेट नंबर 6 और गेट नंबर 10 से एंट्री मिलेगी.