Home छत्तीसगढ़ आज देवउठनी एकादशी पर होंगे तुलसी विवाह

आज देवउठनी एकादशी पर होंगे तुलसी विवाह

8
0
Spread the love

रायपुर

कार्तिक मास की एकादशी तिथि को तुलसी विवाह कराया जाता है। कल मंगलवार को देवउठनी एकादशी मनाई जाएगी,इसलिए इस साल 12 नवंबर को तुलसी विवाह किया जाएगा। इसकी बहुत मान्यता है। ऐसा माना जाता है कि देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी विवाह करने से जीवन में फैली नकारात्मकता दूर हो जाती है। इन दिन विवाह समेत सारे शुभ कार्य प्रारंभ हो जायेंगे। दीपावली व कार्तिक पूर्णिमा के बीच यह त्यौहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है,कुछ लोग इसे छोटी दीवाली भी कहते हैं। इस दिन विशेष के लिए गन्ना का काफी महत्व रहता है,हर चौक चौराहों पर इसकी बिक्री हो रही है। इसी से विवाह का मंडप सजाया जाता है। अन्य पूजन सामग्रियों का बाजार भी शहर में आज से सज गया है।

किस शुभ मुहूर्त में करें तुलसी विवाह-
*तुलसी विवाह का आयोजन द्वादशी तिथि पर करना चाहिए
* 12 नवंबर की शाम को द्वादशी तिथि शुरू हो जाएगी।
* 12 या 13 नवंबर को कभी तुलसी विवाह किया जा सकता है।
* 12 नवंबर शाम 4 बजकर 6 मिनट पर द्वादशी तिथि शुरू हो जाएगी।
*  13 नवंबर की दोपहर 1 बजकर 2 मिनट तक द्वादशी तिथि रहेगी।