Home मनोरंजन फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ में श्रीलीला का नया लुक जारी, फैंस...

फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ में श्रीलीला का नया लुक जारी, फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट

12
0
Spread the love

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस मूवी का पहला पार्ट ब्लॉकबस्टर रहा था. वहीं सीक्वल को लेकर भी फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट हैं. इन सबके बीच मेकर्स ने फिल्म को लेकर और ज्याजा हाईप बढाते हुए अनाउंस कर दिया है की साउथ सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रीलीला अब 'पुष्पा 2: द रूल 'में एक स्पेशल गाने के जरिए दर्शकों का दिल जीतने वाली हैं.

'पुष्पा 2' में श्रीलीला का हुई धमाकेदार एंट्री!
'पुष्पा 2' में अल्लू अर्जुन पुष्पा राज के रूप में एक बार फिर अपनी धमाकेदार वापसी करेंगे, जबकि रश्मिका मंदाना श्रीवल्ली का किरदार निभाएंगी. वहीं श्रीलीला का फिल्म में डांस नंबर अनाउंस कर मेकर्स ने फैंस को एक्साइट कर दिया है. और लग रहा कि ये डांस नंबर भी जबरदस्त हिट रहेगा. वहीं मेकर्स ने एक शानदार पोस्टर के साथ खुलासा किया है कि पुष्पा 2: द रूल  में श्रीलीला एक स्पेशल सॉन्ग करती नजर आएंगीं. 

श्रीलीला के साथ डांस करते नजर आएंगे अल्लू अर्जुन
पुष्पा: द राइज़ का ऊ अंतवा सॉन्ग एक बहुत बड़ा हिट रहा था. ये गानापूरी दुनिया में मशहूर हो गया था. वहीं अब, अल्लू अर्जुन साउथ इंडिया की डांसिंग क्वीन श्रीलीला के साथ डांस करने के लिए तैयार हैं. साल की सबसे बड़ी फिल्म में एक में स्पेशल सॉन्ग के लिए श्रीलीला एक बेहतरीन चॉइस हैं. इन सबके बीच बता दें कि फिल्म के ट्रेलर की घोषणा जल्द ही होने वाली है. बता दें कि फिल्म के इस स्पेशल डांस नंबर को  गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है.

हाल की फिल्मों में अपने दमदार परफॉर्मेंस और स्क्रीन प्रेजेंस के लिए मशहूर श्रीलीला को पुष्पा 2: द रूल में एक बड़े, हाई-एनर्जी गाने में दिखाया जाएगा. यह गाना फिल्म का एक प्रमुख आकर्षण होने की उम्मीद है और इसमें श्रीलीला ग्लैमरस लुक में दिखाई देंगी.

'पुष्पा 2' कब होगी रिलीज? 
बता दें कि पुष्पा 2: द रूल में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. पुष्पा देश में एक बड़ा नाम बन गई है और सफलता के नए आयाम स्थापित किए हैं. पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर, 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।.फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है और इसका निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स ने किया है, जिसमें टी सीरीज का म्यूजिक है.