Home मनोरंजन अजय देवगन ने ‘जुबान केसरी’ मीम पर टोर्ल्स को दिया जवाब, कहा...

अजय देवगन ने ‘जुबान केसरी’ मीम पर टोर्ल्स को दिया जवाब, कहा – मुझे फर्क नहीं पड़ता

9
0
Spread the love

90 के दमदार कलाकारों की सूची में अजय देवगन का नाम भी शामिल रहता है। मौजूदा समय में अपनी एक्शन थ्रिलर फिल्म सिंघम अगेन को लेकर अजय चर्चा में है। इसके अलावा वायरल टीवी ऐड मीम जुबान केसरी को लेकर उन्होंने ट्रोल किया जाता है। हाल ही में एक इंटरव्यू में अजय ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। 

एक सुपरस्टार के तौर अजय देवगन ने कई तरह के एंडोर्समेंट के साथ टाइप किया हुआ है। उनमें से एक पान मसाला की प्रसिद्ध कंपनी की इलाइची के लिए भी अजय प्रचार-प्रसार करते है। सालों से 
अजय इसके साथ जुड़े हुए हैं और उनका जुबान केसरी वाला डायलॉग भी काफी पॉपुलर है। इस दौरान उनसे जुबान केसरी मीम को लेकर सवाल पूछा, जिस पर ऑन स्क्रीन बाजीराव सिंघम ने कहा-  कोई बात नहीं, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। अजय के इस बयान से ये साफ होता है कि उन पर तरह की ट्रोलिंग से कोई असर नहीं पड़ता है और न ही वह इसे महत्व देते हैं।

अजय देवगन के साथ सिंघम अगेन के निर्देशक रोहित शेट्टी भी मौजूद रहे। उन्होंने मजाकिया अंदाज में बताया लोग बोलते- अरे क्या आपने ये मीम देखा। बता दें कि अजय के अलावा शाह रुख खान, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ भी टीवी पर जुबान केसरी बोलते हुए नजर आते हैं। 

जल्द रिलीज होगी अजय देवगन की एक और फिल्म
इस साल अब तक अजय देवगन की 4 फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज की जा चुकी हैं। जिनमें शैतान, मैदान, औरों में कहां दम था और सिंघम अगेन के नाम शामिल है। अजय की मूवीज रिलीज के ये कारवां आगे भी जारी रहेगा,

क्योंकि 10 साल के लंबे इंतजार के बाद 22 नवंबर को उनकी मोस्ट अवेटेड मूवी नाम को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना है। इस फिल्म का निर्देशन भूल भुलैया 3 के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने किया है।