Home देश बढ़ते आतंकी हमलों के बीच सेनाप्रमुख ने लिया सैन्य तैयारियों का जायजा

बढ़ते आतंकी हमलों के बीच सेनाप्रमुख ने लिया सैन्य तैयारियों का जायजा

15
0
Spread the love

नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में बढ़ते आतंकवादी हमलों के बीच सेनाप्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कठुआ में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लगे सुदूर सीमाई इलाकों का दौरा वहां बनी हुई सैन्य तैयारियों का व्यापक रूप से जायजा लिया। इस दौरान सेना की राइजिंग स्टार कोर के वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें आतंकवाद से दो-दो हाथ करने के लिए पूरी मुस्तैदी से तैनात सेना की रणनीतिक तैयारियों के प्रत्येक पहलू से अवगत कराया। सेना के सार्वजनिक सूचना महानिदेशालय (एडीजीपीआई) ने शनिवार को एक्स पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी। इसमें बताया कि कठुआ की यात्रा के दौरान सेनाप्रमुख ने इलाके में तैनात सेना के जवानों से मुलाकात की और व्यावसायिकता और समर्पण के साथ किए जा रहे कर्तव्य निर्वाह के लिए उनकी सराहना की। यहां बता दें कि बीते दिनों किश्तवाड़ में हुई दो डिफेंस विलेज गार्ड की हत्या व कुछ अन्य आतंकी हमलों के बीच किया गया सेनाप्रमुख का इलाका का यह महत्वपूर्ण दौरा किया है।  
फ्रांस संग संपन्न हुई 20वीं स्टाफ वार्ता   
एक अन्य पोस्ट में एडीजीपीआई ने बताया कि भारत और फ्रांस के बीच 20वीं सेना स्टाफ वार्ता संपन्न हुई। इसमें वार्षिक रक्षा सहयोग योजना पर रचनात्मक रूप से चर्चा की गई। प्रशिक्षण अभ्यास, सैन्य शिक्षा, विषय विशेषज्ञों का आदान-प्रदान और आपसी हितों से जुड़े क्षेत्रों में जुड़ाव इस योजना का अहम भाग हैं। यह एक दो दिवसीय कार्यक्रम था। जिसका आयोजन 7 से 8 नवंबर के बीच राजधानी दिल्ली और आगरा में किया गया था। सैन्य प्रतिनिधिमंडल ने उत्पादक आदान-प्रदान को बढ़ाने के लिए शत्रुजीत ब्रिगेड की प्रशिक्षण सुविधाओं की समीक्षा भी की।