Home देश नोएडा में पति ने पत्नी की चाकू मार कर की हत्य,10 साल...

नोएडा में पति ने पत्नी की चाकू मार कर की हत्य,10 साल पहले हुई थी शादी

10
0
Spread the love

नोएडा। एक बार फिर से पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है. ताजा मामला नोएडा के सर्फाबाद गांव का है. जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्ननी की चाकू मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद वह कहीं नहीं गया बल्कि अपने घर पर ही बैठा रहा. इस वारदात की जानकारी पुलिस को दी गई और आरोपी पति पुलिस की गिरफ्त में है.10 साल पहले पंकज और सोनिया (35) की शादी हुई थी. दोंनों के दो बच्चे हैं. 6 साल का लड़का और लगभग तीन साल की बेटी है. पिछले कुछ महीने से दोनों के बीच झगड़े हो रहे थे और दो-तीन दिन पहले भी दोनों के बीच तेज झगड़ा हुआ था. 

मानसिक परेशानी की वजह से पत्नी की हत्या
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार शाम को पंकज और उसकी पत्नी के बीच विवाद हुआ. जिसके बाद उसने सोनिया के पेट में तीन बार चाकू से वार किया. पंकज ने अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या के बाद वह घर पर बैठा रहा. मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी थाना सेक्टर-113 पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और आरोपी पति को गिरफ्तार किया. 

पुलिस ने 6 साल के बेटे से जानकारी जुटाई
आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बता दें कि पंकज दोनों पैरों से लाचार है और साथ ही मानसिक रूप से परेशान भी रहता है. पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में खून ज्यादा बहने से उसकी मौत हुई है. पुलिस ने कहा कि आरोपी फिलहाल कुछ भी बोलने की स्थित में नहीं है. वहीं पुलिस उनके 6 साल के बेटे से जानकारी जुटाने में लगी है. साथ ही पड़ोसियों का कहना है कि दो दिन पहले ही सोनिया और पंकज के बीच जमकर मारपीट हुई थी.