Home मध्यप्रदेश बाँधवगढ़ से हाथियों के झुण्ड से भटका एक और हाथी शावक मिला

बाँधवगढ़ से हाथियों के झुण्ड से भटका एक और हाथी शावक मिला

14
0
Spread the love

भोपाल : उमरिया जिले के बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व से हाथियों के झुण्ड से बिछड़ कर एक और हाथी शावक बाँधवगढ़ के जंगल से दूर चंदिया एवं कटनी जिले के क्षेत्रों में चला गया था। बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम और वन्य-जीव चिकित्सकों की टीम ने उमरिया एवं कटनी वन मण्डल की टीम के साथ बुधवार को भटके हुए हाथी के शावक को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया।

अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य-जीव एल. कृष्णमूर्ति ने बताया कि रेस्क्यू किये गये हाथी के शावक के स्वास्थ्य एवं आहार का ध्यान रखा जा रहा है। वन्य-जीव चिकित्सकों एवं अधिकारियों द्वारा सतत् निगरानी भी की जा रही है।