Home मनोरंजन दीपिका पादुकोण ने बेटी को सीने से लगाया, रणवीर संग फैन्स को...

दीपिका पादुकोण ने बेटी को सीने से लगाया, रणवीर संग फैन्स को दी पहली झलक

11
0
Spread the love

बॉलीवुड के पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण सितंबर में प्यारी सी बेटी के पेरेंट्स बने थे. तब से फैंस इस जोड़ी की लाडली की एक छलक देखने के लिए बेकरार हैं. हाल ही में स्टार कपल ने अपनी लाड़ली के पांव की तस्वीर शेयर करते हुए बेटी का नाम दुआ पादुकोण सिंह रिवील किया था. वहीं अब पहली बार दीपिका और रणवीर अपनी दुआ के साथ पब्लिकली स्पॉट किए गए हैं.

बता दें कि दीपिका और रणवीर सिंह को आज एक साथ मुंबई के कलिना में प्राइवेट एयरपोर्ट के लिए जाते हुए देखा गया. वायरल वीडियो में कल्कि एक्ट्रेस  अपनी नन्ही सी परी को सीने से चिपाए हुए दिख रही हैं. इस दौरान दीपिका खुले बालों में बिना मेकअप के कंफर्टेबल लुक में नजर आईं. वहीं रणवीर सिंह पिंक कलर की हुडी में दिखे वे  एक मैन बन और ओवरसाज्ड चश्मा पहने हुए नजर आए. फिलहाल कपल की बेटी दुआ संग ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

बता दें कि दिवाली के खास मौके पर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने अपनी बेबी गर्ल दुआ की एक छोटी सी झलक शेयर की थी. तस्वीर में कपल की लाडली  लाल रंग की एथनिक ड्रेस पहने नजर आईं. छोटी सी झलक के साथ, दीपिका-रणवीर ने अपनी नन्ही प्रिंसेस का नाम का खुलासा भी किया और इसका क्या मतलब है ये भी बताया था.  दीपिका और रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, “दुआ पादुकोण सिंह 'दुआ': जिसका मतलब है एक प्रार्थना. क्योंकि वह हमारी प्रार्थनाओं का उत्तर है, हमारे दिल प्यार और कृतज्ञता से भरे हुए हैं,दीपिका और रणवीर.”

दीपिका वर्क फ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करें तो  दीपिका की झोली में कई प्रोजेक्ट हैं. उनकी नाग अश्विन की कल्कि 2 जनवरी-फरवरी 2025 में फ्लोर पर जाएगी, और अगले साल, वह बिग बी के साथ द इंटर्न की शूटिंग की योजना बना रही है.