Home मनोरंजन ‘सिंघम अगेन’ की 5 वजहें, जो अजय देवगन को बनाएंगी बॉक्स ऑफिस...

‘सिंघम अगेन’ की 5 वजहें, जो अजय देवगन को बनाएंगी बॉक्स ऑफिस का बादशाह

11
0
Spread the love

10 साल बाद Rohit Shetty ने ‘Singham’ फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट बनाया है. Ajay Devgn की ‘Singham Again’ (Singham Again) को बनाने के लिए इतना लंबा वक्त लेने के पीछे Rohit Shetty की कई वजह रही होंगी. लेकिन कॉप यूनिवर्स को बड़ा बनाने पर वो काम करते रहे. उन्होंने ‘सिम्बा’और ‘सूर्यवंशी’ जैसी फिल्में रिलीज की. ‘Singham Again’ ने दिवाली पर बड़ा धमाका किया. Ajay Devgn की फिल्म का मुकाबला ‘भूल भुलैया 3’ के साथ हुआ. टक्कर जोरदार थी, लेकिन ‘Singham Again’ पहले ही दिन बाजी जीत ले गई.

Ajay Devgn और Rohit Shetty ने ‘Singham Again’ को हिट बनाने के लिए 5 बातों पर काफी जोर दिया. उनकी प्लानिंग इस बात को जाहिर करती है कि डायरेक्टर की इसके पीछे कितनी मेहनत है. रोहित ने न केवल अपने टेलेंट का बल्कि उन्होंने अपने दिमाग का भी पूरा-पूरा इस्तेमाल किया. चलिए ‘Singham Again’ से जुड़ी वो 5 बातें जानते हैं, जिसके जरिए Ajay Devgn की लॉटरी लग सकती है.

‘Singham Again’ की वो 5 बातें, जो फिल्म को हिट बना सकती हैं

‘Singham’ फ्रेंचाइजी की 10 साल बाद वापसी – 
‘Singham’ फ्रेंचाइजी के पिछले दोनों पार्ट हिट रहे हैं. Rohit Shetty ने कॉप ड्रामा के जरिए लोगों का काफी मनोरंजन किया है. ‘Singham Returns’ साल 2014 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के बाद Rohit Shetty को अगला पार्ट लाने में 10 साल का लंबा वक्त लग गया. हालांकि अगले पार्ट को लाने से पहले उन्होंने ‘सिम्बा’ और ‘सूर्यवंशी’ बनाकर इसे एक कॉप यूनिवर्स बना डाला. ऐसे में लोगों के बीच ‘Singham Again’ को देखने के लिए जबरदस्त क्रेज था.

बड़े-बड़े सितारों का फिल्म में कैमियो –
Ajay Devgn ‘Singham Again’ के लीड एक्टर हैं, लेकिन Rohit Shetty ने दर्शकों का ध्यान फिल्म की ओर खींचने के लिए बड़े-बड़े सितारों के फैन बेस का इस्तेमाल किया. दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के कैमियो ने लोगों की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया. इसके अलावा दीपिका-रणवीर की जोड़ी को फिर से पर्दे पर देखने के लिए फैन्स बेकरार थे. इन सभी सितारों की फैन आर्मी का वोट फिल्म को जरूर जाएगा.

सभी स्टार्स के एक्शन सीन –
फिल्म में एक्टर हो या एक्ट्रेस…Rohit Shetty ने अपनी कॉप यूनिवर्स के हर खिलाड़ी से स्टंट करवाए हैं. Ajay Devgn से लेकर रणवीर सिंह तक, दीपिका पादुकोण से लेकर अक्षय कुमार तक को एक्शन करते हुए देखा गया है. एक्शन इस फिल्म की सबसे मजबूत कड़ी है. टाइगर श्रॉफ के एक्शन ने भी सभी को काफी इंप्रेस किया है.

दिवाली के मौके पर फिल्म की रिलीज –
सलमान खान और शाहरुख खान जैसे बड़े-बड़े सितारे दिवाली पर अपनी फिल्में रिलीज करते हैं. लेकिन इस साल न तो सलामन खान आए और न ही शाहरुख खान. ऐसे में दिवाली का बड़ा दिन ‘Singham Again’ की झोली में जा गिरा. दिवाली के आसपास लोगों की कई छुट्टियां होती हैं, ऐसे में लोग परिवार के साथ जाकर फिल्म देखना पसंद करते हैं.

‘Singham Again’ की कहानी का रामायण कनेक्शन –
Ajay Devgn की फिल्म जैसे ही शुरू होती है, इसमें रामायण की झलक देखने को मिलती है. हालांकि मेकर्स ने भी ये साफ किया है कि ‘Singham Again’ की कहानी रामायण से इंस्पायर्ड है. एक तो दिवाली ऊपर से रामयाण वाला कनेक्शन दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. ये तो सभी जानते हैं कि राम जी जब वनवास से वापस लौटे तो अयोध्या में दिवाली मनाई गई थी.