Home देश Lawrence Bishnoi News: “अगर सलमान खान में दम है तो खुद को...

Lawrence Bishnoi News: “अगर सलमान खान में दम है तो खुद को बचा ले, 1 महीने में होगा ऐक्शन,” – लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी…

8
0
Spread the love

:अभिनेता सलमान खान को फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली है।

खबर है कि इस बार एक गाने के चलते गैंग ने एक्टर को धमकी दी है। साथ ही एक महीने के अंदर बड़े ऐक्शन की बात कही है।

इससे पहले भी लॉरेंस गैंग की तरफ से सलमान को धमकियां दी जा चुकी हैं। कथित तौर पर गैंग के सदस्यों ने एक्टर को घर के बाहर कुछ समय पहले फायरिंग भी की थी।

रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान को एक गाने के चलते गैंग से धमकी मिली है। कहा जा रहा है कि गाने में सलमान को बिश्नोई गैंग से जोड़कर दिखाया गया था।

धमकी मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम भेजी गई थी।

रिपोर्ट के मुताबिक, धमकी में एक गाना लिखने वाले के खिलाफ एक महीने के अंदर बड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई है।

धमकी दी गई है कि गाना लिखने वाला ‘अब और गाने नहीं लिख पाएगा।’ साथ ही कहा गया है, ‘अगर सलमान खान में दम है, तो उन्हें बचा ले।’

The post Lawrence Bishnoi News: “अगर सलमान खान में दम है तो खुद को बचा ले, 1 महीने में होगा ऐक्शन,” – लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी… appeared first on .