Home मध्यप्रदेश एमपी में 12 जजों के तबादले 

एमपी में 12 जजों के तबादले 

13
0
Spread the love

भोपाल । मध्य प्रदेश में  12 जजों के तबादले के आदेश जारी हुए। न्यायाधीशों के यह ट्रांसफर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत के आदेश पर किए गए हैं। लीगल सर्विस अथॉरिटी, खंडवा के सचिव यशवंत मालवीय को ओमप्रकाश रजक की जगह पर इंदौर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर पदस्थ किया गया है। प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश, सतना अजय श्रीवास्तव को इंदौर में भगवती प्रसाद शर्मा की जगह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर पदस्थ किया गया है। जिला सत्र न्यायाधीश, इंदौर ओमप्रकाश रजक को जिला एवं सत्र न्यायााधीश, पाटन, जबलपुर के खाली पद पर बैठाया गया है।  वहीं अतुल कुमार खंडेलवाल , प्रधान न्यायाधीश, फैमिली कोर्ट, सागर को प्रधान न्यायाधीश फैमिली कोर्ट, भोपाल में भौरेलाल प्रजापति की जगह पर भेजा गया है। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के सदस्य सचिव रत्नेश चंद्र बिसेन को प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश, सतना अजय श्रीवास्तव की जगह पदस्थ किया गया है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल धरमिंदर सिंह ने बताया कि सात सिविल जज, सीनियर डिवीजन का भी ट्रांसफर किया गया है। इसमें शिवराज सिंह गवाली पन्ना से इंदौर, मोहम्मद नियामत हुसैन रिजवी आष्टा-सीहोर से ग्वालियर, श्वेता खरे ग्वालियर से जबलपुर और जगमोहन सिंह परासिया-छिंदवाड़ा से जबलपुर, द्वारका प्रसाद रतलाम से जबलपुर, निधि शाक्यवार पन्ना से इंदौर, अमरीश भारद्वाज इंदौर से सिवनी भेजा गया है।