Home छत्तीसगढ़ उद्योग मंत्री श्री लखमा ने 1300 हेक्टेयर से ज़्यादा क्षेत्रफल के सात...

उद्योग मंत्री श्री लखमा ने 1300 हेक्टेयर से ज़्यादा क्षेत्रफल के सात सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र सौंपे

301
0
Spread the love

    महासमुंद 12 फ़रवरी 2021

वाणिज्य एवं उद्योग तथा जिला प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा आज यहां शंकराचार्य सांस्कृतिक भवन में जिला स्तरीय उद्यम समागम कार्यशाला में शामिल हुए। इस मौके पर बाद में मंत्री श्री कवासी लखमा ने 1335 हेक्टेयर क्षेत्रफल के सात सामुदायिक वन संसाधन अधिकार मान्यता पत्र वितरण किया। इससे पहले उन्होंने सर्किट हाउस में खेल सामग्री, बिहान समूह की महिलाओं को लगभग दो लाख रुपए के चेक, किसानों को बीज मिनी किट सहित दो दिव्यांग युवतियों को मोटराईज ट्राईसाईकिल सौंपी। यह ट्राईसाईकिल बैटरी चलित है।

            गृह एवं लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौक़े पर महासमुंद  ज़िले में पहली बार वन अधिकारों की मान्यता अधिनियम 2006 के अन्तर्गत 5 लोगों को व्यक्तिगत वनाधिकार और 5 ग्रामों को सामुदायिक वन संसाधान अधिकार पत्र सौंपे गए थे। संसदीय सचिव एवं विधायक श्री विनोद चन्द्राकर, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम एवं विधायक बसना श्री देवेन्द्र बहादुर सिंह, कलेक्टर श्री डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. रवि मित्तल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ऊषा पटेल, डा. रश्मि चन्द्राकर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।