Home देश एक थप्पड़ की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी, आरोपियों ने चाकू से...

एक थप्पड़ की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी, आरोपियों ने चाकू से गोदा

9
0
Spread the love

नोएडा। नोएडा के सेक्टर-63 स्थित चोटपुर कॉलोनी में दो पक्षों के बीच कहासुनी ने हिंसक रुप ले लिया जिसमें एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक युवक की पहचान आशु के रूप में हुई, जबकि उसे बचाने आए उसके दोस्त विशाल को भी चोटें आई हैं। पुलिस ने विशाल को अस्पताल में भर्ती कराया है। इस हमले के तीन आरोपी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक बुधवार रात करीब 9 बजे आशु का पारुल और अमित से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। झगड़े के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई और इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। आशु को गंभीर चोटें आईं उसे बचाने आए उसके दोस्त विशाल पर भी चाकू से हमला किया गया जिसमें वह घायल हो गया। पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान आशु की मौत हो गई। विशाल का इलाज जारी है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
एडीसीपी के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच यह विवाद पहले भी हुआ था। दीपावली के तीन दिन पहले हुए झगड़े में आशु ने एक आरोपी को थप्पड़ मार दिया था, जिसके बाद आस-पास के लोगों ने दोनों पक्षों को शांत कर दिया था लेकिन आरोपी बदले की भावना मन में लिए हुए थे। बुधवार रात फिर से झगड़ा हुआ, जो चाकूबाजी में तब्दील हो गया। पुलिस के मुताबिक करीब तीन महीने पहले भी पैसों के लेन-देन को लेकर इन दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था, और इसी बात को लेकर तकरार फिर से सामने आई। पुलिस ने बताया कि आशु पेशे से इलेक्ट्रिशियन था और उसके माता-पिता एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। मामले की जांच की जा रही है और पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।