Home देश पूर्णिया में मां ने तीन बच्चों संग फंदे से लटककर दी जान,...

पूर्णिया में मां ने तीन बच्चों संग फंदे से लटककर दी जान, इलाके में मची सनसनी

11
0
Spread the love

वैसा (पूर्णिया)। रौटा थाना क्षेत्र के मुगरा पियाजी पंचायत के किलपाड़ा गांव में 26 वर्षीय एक महिला ने पहले अपनी एक पुत्री व दो मासूम पुत्रों को फंदे से लटका दिया फिर खुद भी फंदे से झूल गई। चारों की मौत तत्क्षण ही हो गई। घटना मंगलवार की रात घटी है।

घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच गहन जांच पड़ताल की। बुधवार को फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच जांच की है। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। साथ ही घटना को लेकर एक साथ कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी गई है।

मृतकों में गांव वासी रवि कुमार शर्मा की पत्नी बबीता देवी, पुत्री रिया कुमारी-08 वर्ष, पुत्र सूरज कुमार-06 वर्ष एवं सुजीत कुमार-03 वर्ष शामिल हैं। ग्रामीणों व स्वजनों ने बताया कि रवि कुमार शर्मा गुजरात में रहकर राजमिस्त्री का कार्य करता है। गत तीस अक्टूबर को वह गांव आया था। घर में मां-बाप के साथ पत्नी व तीनों बच्चे रहते थे।

मंगलवार की रात गांव में काली पूजा के समापन पर ग्रामीणों की बैठक चल रही थी। इसमें रवि शर्मा भी गए थे। रात करीब दस बजे जब वे बैठक से घर लौटे तो उनके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। लगातार पत्नी को आवाज देने पर भी कोई उत्तर नहीं आने के चलते आसपास के लोगों को बुलाकर दरवाजा तोड़ा गया। अंदर का दृश्य देख सभी की चीख निकल गई। तीनों बच्चों के साथ मां का 
शव फंदे से झूल रहा था।

इसकी सूचना बबीता देवी के मायके वालों को भी दी गई। स्वजनों ने पुलिस को बबीता देवी की मानसिक स्थिति कमजोर रहने की बात भी बतायी है। साथ ही उसका टीबी का उपचार भी चल रहा था।
इधर, बायसी एसडीपीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला ही प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने मृतका के पति व मायके वालों से भी बात की है। फोरेंसिक टीम भी जांच की है। घटना का कोई ठोस कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस स्थिति में हर संभावनाओं पर पुलिस का अनुसंधान जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से भी बहुत कुछ स्पष्ट होगा। फिलहाल इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। गांव में छठ की धूम के बीच अचानक मातम छा गया है।