Home देश दिल्ली के बिहारी कॉलोनी में दोहरे हत्याकांड का खुलासा, 17 लाख रुपये...

दिल्ली के बिहारी कॉलोनी में दोहरे हत्याकांड का खुलासा, 17 लाख रुपये के विवाद से जुड़ा वीडियो

12
0
Spread the love

बुकियों के बीच 17 लाख रुपये की रकम को लेकर हुई मारपीट और उसका विडियो वायरल करने का नतीजा था फर्श बाजार की बिहारी कॉलोनी का सनसनीखेज डबल मर्डर। पुलिस सूत्रों का दावा है कि दिवाली के दिन हुए चाचा-भतीजे के मर्डर में अब तक की जांच में यह खुलासा हुआ है। नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के गैंगस्टरों के जरिए इसे महज दस लाख रुपये की सुपारी देकर अंजाम दिया गया है। शूटर अनिल उर्फ सोनू मटका डबल मर्डर के बाद सुपारी की रकम लेने ही जाफराबाद के मौजपुर इलाके में गया था।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आकाश शर्मा उर्फ छोटू ने कुछ समय से नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के गैंगस्टरों के फोन पिक करने भी बंद कर दिए थे, जो नाराज थे। अगस्त में दो बुकी पुनीत और बंटी से एक पंटर संयम के 17 लाख रुपये निकलवाने आकाश का बड़ा भाई योगेश शर्मा उर्फ योगी उनके ऑफिस गया था। पुनीत की पिटाई की, जिसका विडियो बना कर वायरल भी कर दिया था। दोनों भाई आकाश और योगी से बदले की फिराक में थे। इन दोनों ने कई गैंगस्टरों से संपर्क किया था।

मकोका केस में फरार टिल्लन का कनेक्शन
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हाशिम बाबा गैंग ने सीलमपुर के आमिर उर्फ सलीम उर्फ टिल्लन के जरिए शूटर अनिल उर्फ सोनू मटका से कॉन्टैक्ट किया। बाबा पर 16 सितंबर को दर्ज मकोका केस में टिल्लन भी नामजद है, जो फरार चल रहा है। शाहदरा जिला पुलिस सीसीटीवी कैमरों का पीछा करते हुए मौजपुर के विजय पार्क पहुंची। वहां टिल्लन के भाई वसीम की स्कॉर्पियो में बैठते शूटर सोनू मटका दिख गया। कई संदिग्धों को पकड़ा गया है, जिनसे पूछताछ चल रही है।

शूटर सोनू मटका की गिरफ्तारी से हत्याकांड का मामला सुलझा
सूत्रों ने बताया कि वसीम से सुपारी की रकम लेने ही शूटर सोनू मटका मौजपुर गया था। इसके बाद वो टू-वीलर में बैठ कर फरार हो गया। पुलिस अफसरों ने बताया कि यह केस लगभग सॉल्व हो चुका है। बस सबसे अहम कड़ी शूटर की गिरफ्तारी है, जो 2021 से परोल जंप कर फरार है। सोनू मटका पर 50 हजार का इनाम है। यह लाहौरी गेट और करोल बाग लूट-डकैती में वॉन्टेड है। इस पर दिल्ली के लक्ष्मी नगर और यूपी के लोनी में हत्या के केस भी दर्ज हैं।

यमुना विहार में कारोबारी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग
यमुना विहार निवासी जींस कारोबारी के घर पर 20 फरवरी की रात ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। विदेश में बैठे गैंगस्टर रोहित गोदारा ने कॉल कर 5 करोड़ मांगे। दो शूटर पकड़े गए, जिनमें एक टिल्लन था। यह 2016 में वेलकम में डकैती और जानलेवा हमले में अरेस्ट हुआ था। आठ महीने जेल में रहा। 2017 में हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट में फिर गिरफ्तार हुआ। इस पर कुल 6 केस हैं। पुलिस को अब टिल्लन की तलाश भी है।