Home मध्यप्रदेश  इंडी गठबंधन की गारंटी झूठ का पुलिंदा : शिवराज

 इंडी गठबंधन की गारंटी झूठ का पुलिंदा : शिवराज

9
0
Spread the love

भोपाल । केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के स्मार्ट पार्क में पौधारोपण किया। कुरवाई विधायक हरिसिंह सप्रे और सामाजिक संस्थाओं के लोगों के साथ पौधारोपण करने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा- अभी झारखंड और महाराष्ट्र में चुनाव है। मैं तो आजकल झारखंडी हो गया हूं। वहीं रह रहा हूं। झारखंड में कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन द्वारा दी गई गारंटियों पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंडी गठबंधन की गारंटी झूठ का पुलिंदा हैं। क्योंकि जेएमएम और कांग्रेस ने पिछली बार भी गारंटियां दी थीं।  इन्होंने कहा था कि हम 5 लाख सरकारी नौकरियां देंगे, लेकिन नहीं दी। इन्होंने कहा था कि हर महिला को दो हजार रुपए चूल्हा खर्च देंगे, नहीं दिया। चुनाव के दो महीने पहले केवल एक योजना ले आए, एक हजार रुपए देने की। इन्होंने कहा था कि बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देंगे, नहीं दिया।
शिवराज ने कहा कि इन्होंने (सोरेन सरकार) कहा था समर्थन मूल्य पर बोनस देकर धान खरीदेंगे, नहीं खरीदी। जेएमएम ने 117 वादे किए थे और कांग्रेस ने 344 वादे किए थे। एक पूरा नहीं किया पिछले 5 साल पहले। पुराने वादे पूरे किए नहीं, अब नए वादे लेकर आ गए। इनकी गारंटी फुस्सी बम है। जनता को इन पर भरोसा नहीं है। भाजपा जो कहती वो करती है। अगर हमने कहा था तो छत्तीसगढ़ देख लीजिए, उड़ीसा देख लीजिए। अभी चुनाव हुए और वो सारी गारंटियों को पूरा करने का काम हम कर रहे हैं। भाजपा और हमारे नेता नरेंद्र मोदी की गारंटी पूरा करने की गारंटी है। इंडी गठबंधन की गारंटी पर कोई भरोसा नहीं करेगा। सबको पता है ये झूठ बोलते हैं और झूठ परोसते हैं।

जनकल्याण का नया इतिहास रच रही मोहन सरकार
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मोहन जी के नेतृत्व वाली सरकार प्रदेश के विकास के लिए और जनता के लिए जो काम कर रही है, वो प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं। जनकल्याण का नया इतिहास रच रहे हैं। बहनों को, बेटियों को शासकीय नौकरियों में 35 प्रतिशत रिजर्वेशन देने का जो हमारा संकल्प था, उस पर अमल किया गया है। ऐसी एक नहीं कई चीजें हैं। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है और प्रधानमंत्री मोदी जी का आशीर्वाद मध्य प्रदेश पर लगातार बरस रहा है। इसलिए मध्य प्रदेश की जनता भाजपा के साथ है। बुधनी और विजयपुर में भी जनता को ये विश्वास है कि विकास होगा तो भाजपा की सरकार ही करेगी। वैसे भी चाहे बुधनी हो और चाहे विजयपुर हो, जनता हमारे लिए जनता नहीं अपना परिवार है और मेरा सौभाग्य है कि आज अपने परिवार से मिलने मैं भी जा रहा हूं।