Home मध्यप्रदेश डेढ़ लाख श्रद्धालु डूबते सूर्य को अघ्र्य देकर करेंगे पूजा-आराधना

डेढ़ लाख श्रद्धालु डूबते सूर्य को अघ्र्य देकर करेंगे पूजा-आराधना

9
0
Spread the love

भोपाल । नहाय-खाय के साथ शुरू हुए लोक आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन गुरुवार को शहर के तालाबों, घाटों समेत 50 स्थानों पर करीब डेढ़ लाख श्रद्धालु डूबते सूर्य को अघ्र्य देकर पूजा-आराधना करेंगे। कई घाटों में मेले भी लगेंगे, भोजपुरी लोकगीत गूंजेंगे। छठ महापर्व के दूसरे दिन यानी बुधवार को व्रतियों ने खरना किया, जिसमें गन्ने के कच्चे रस या गुड़, दूध और अरवा चावल से महाप्रसाद(खीर) तैयार किया गया। पर्व के तीसरे दिन कार्तिक शुक्ल षष्ठी गुरुवार को धृति योग, रवियोग व जयद योग में अस्ताचल गामी सूर्य को अघ्र्य दिया जाएगा। मान्यता है कि अघ्र्य देने से मानसिक शांति, उन्नति व प्रगति होती है। शुक्रवार को कार्तिक शुक्ल सप्तमी उत्तराषाढ़ नक्षत्र के साथ व्रती घाट पर उगते सूर्य को दूध तथा जल से अघ्र्य देकर व्रत का समापन करेंगे।
शीतलदास की बगिया समेत कई घाटों पर महापौर मालती राय ने भी श्रमदान कर सफाई कार्य में हिस्सा लिया। भोजपुरी एकता मंच के अध्यक्ष कुंवर प्रसाद ने बताया कि गुरुवार को शीतलदास की बगिया घाट पर भगवा ध्वज, भगवा पर्दे व भगवा रंग की ही चुनरी से सजावट की जाएगी। छठ पूजा शाम 4 बजे से शुरू होगी। वहीं बरखेड़ा के सरस्वती मंदिर परिसर में चार जल कुंड बनाए गए हैं। करीब दो हजार लोगों को पूजा स्थल आवंटित कर नंबर दिए गए हैं। जिसे जो नंबर मिला है, वह उसी नंबर वाले स्थान पर पूजा करने बैठेगा। यहां मेला भी लगेगा। मेले में अधिकांश दुकानों पर फलाहारी सामग्री ही रखी जाएगी।

घाटों पर गूजेंगे भोजपुरी लोकगीत
भोजपुरी साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी लोक आस्था के महापर्व छठ पर भोपाल के चार स्थानों पर छठ पर्व का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 7 एवं 8 नवम्बर, को देश के प्रख्यात लोकगायक अपने स्वरों से छठ घाटों पर कला एवं संस्कृति के रंग घोलेंगे। अकादमी की निदेशक वंदना पाण्डेय ने बताया कि अकादमी द्वारा भोपाल के प्रेमपुरा घाट, सैर सपाटा पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 7 नवम्बर को सायं 4:30 बजे एवं 8 नवम्बर प्रात: 4:30 बजे से सुप्रसिद्ध लोकगायक कल्पनाथ यादव एवं राजकुमार ठाकुर एवं साथी, बिहार की लोकगायन की प्रस्तुति देंगे। उन्होंने आगे बताया कि कमला पार्क स्थित शीतलदास की बगिया में 7 नवम्बर को सायं 4:30 बजे और 8 नवम्बर को प्रात: 4:30 बजे लोकप्रिय गायिका विजया भारती एवं साथी, दिल्ली की प्रस्तुति होगी। वहीं, सरस्वती देवी मंदिर प्रांगण, बरखेड़ा में 7 नवम्बर को सायं 4:30 बजे और 8 नवम्बर को प्रात: 4:30 बजे चन्दन तिवारी एवं साथी, आकाश मिश्रा एवं रितम दुबे का लोकगायन होगा। अयोध्या नगर स्थित सरयू सरोवर पार्क में 7 नवम्बर को सायं 4:30 बजे से राज शर्मा एवं साथी, भोपाल द्वारा लोकगायन होगा। वहीं 8 नवम्बर प्रात: 4:30 बजे से अनमोल सिंह एवं साथी, भोपाल द्वारा लोकगायन की प्रस्तुति देकर छठ पर्व को स्वरों से सजाया जाएगा।