Home देश विकसित भारत के सपने को साकार करने में मदद करेगी सेना 

विकसित भारत के सपने को साकार करने में मदद करेगी सेना 

12
0
Spread the love

नई दिल्ली ।  भारत की विकास महत्वकांक्षाओं के अनुरूप सेना में भी बदलाव हो रहा है। सेना तकनीकी रूप से मजबूत, चुस्त और सक्षम सेना का निर्माण करके विकसित भारत 2047 के सपने को साकार करने में केंद्रीय भूमिका निभाएगी। यह बात सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कही। उन्होंने कहा कि सेना राष्ट्र की ताकत का एख प्रमुख स्तंभ और क्षेत्र में एक सुरक्षा प्रदाता बनी रहेगी। सेना एक बयान में यह जानकारी दी।  जनरल द्विवेदी ने 64वें एनडीसी (एनडीसी) पाठ्यक्रम के प्रतिभागियों को शुभकामाएं दीं। उन्होंने भविष्य के लिए भारत के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने और नीति निर्माताओं के रूप में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।