Home देश दिल्ली में लगेगी खुले में आग जलाने पर रोक 588 टीमें तैनात

दिल्ली में लगेगी खुले में आग जलाने पर रोक 588 टीमें तैनात

8
0
Spread the love

नई दिल्ली । दिल्ली एनसीआर में ठंड बढ़ने के साथ ही पलूशन का स्तर बढ़ता जा रहा है। आप नेता और दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रैंस करके जानकारी दी कि सरकार पलूशन को कम करने के लिए कदम उठा रही है। गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में ओपन बर्निंग की घटनाएं जगह जगह हो रही हैं। इन्हें रोकने के लिए कल से छह नवंबर से छह दिसंबर तक यानी एक महीने के लिए एंटी ओपन बर्निंग अभियान सरकार की तरफ से चलाया जाएगा। इस अभियान में मुख्य तौर पर एमसीडी, रेवेन्यू विभाग, एनडीएफसी, डीडीए, एरीग्रेशन फ्लड डिपार्टमेंट में मुख्यता 588 टीमें तैनात की जाएंगी। ये टीमें फील्ड में विजिट करेंगी और जहां भी इस तरह की आग लगने की घटनाएं हो रही हैं, उनको कंट्रोल करने का अभियान शुरू करेंगी। इसके अलावा दिल्ली के अंदर जो लोग नाइट ड्यूटी करते हैं, उन लोगों को हीटर दिलाने के लिए सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं। इन लोगों में सरकारी, गैर सरकारी और कंस्ट्रक्शन साइट सभी के लोग शामिल होंगे। बीते साल आरडब्ल्यूए ने अलग-अलग जगहों पर सिक्योरिटी गार्ड को हीटर दिलाए थे। लेकिन इस साल हमने सभा सरकारी विभागों को ये आदेश दिया है कि अगर उनके विभाग, दफ्तर या कंस्ट्रक्शन साइट पर कोई कर्मचारी नाइट ड्यूटी करता है तो उसे हीटर प्रोवाइड कराना अनिवार्य किया गया है। पांच सौ वर्ग मीटर से ज्यादा की दिल्ली में जितनी भी कंस्ट्रक्शन साइट हैं, (सरकारी और गैर सरकारी दोनों) उनमें रात में काम करने वाली कर्मचारियों को भी हीटर दिलाया जाएगा। 300 वर्ग मीटर तक वाली कंस्ट्रक्शन साइट के लिए एमसीडी निर्देश जारी करेगी कि अगर वहां भी कोई कर्मचारी रात में काम कर रहा है तो उसे हीटर दिलाया जाए, ताकि आग जलाने की घटनाओं को कम किया जा सके। इस तरह खुले में आग जलाने को हम लोग(दिल्ली सरकार) दो तरह से कंट्रोल करने का काम कर रही है; पहला फील्ड विजिट करके और दूसरा रात में काम करने वाले कर्मचारियों को ठंड लगने से बचाने के लिए हीटर प्रोवाइड कराके।