Home मनोरंजन Bigg Boss 18: नॉमिनेशन में फंसे ये 4 कंटेस्टेंट्स, कौन जाएगा इस...

Bigg Boss 18: नॉमिनेशन में फंसे ये 4 कंटेस्टेंट्स, कौन जाएगा इस हफ्ते घर से बाहर?

13
0
Spread the love

Bigg Boss 18: आज के दिन बीते महीने 6 अक्टूबर को सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 का आगाज हुआ था। इस आधार पर अब बिग बॉस का ये नया सीजन 1 महीना पूरा कर चुका है। इस दौरान बिग बॉस के घर में कई बवाल और उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। इसके अलावा कई कंटेस्टेंट्स इस शो को अलविदा भी कह गए हैं। 

इस बीच बिग बॉस 18 के 4 और कंटेस्टेंट्स पर नॉमिनेशन की तलवार लटक गई है। जिनमें से कोई एक अपकमिंग वीकेंड पर टाटा-बाय कह सकता है। आइए उन नॉमिनेटेड सदस्यों के बारे में जानते हैं।

ये चार सदस्य हुए नॉमिनेट

इस सप्ताह बिग बॉस 18 के जो 4 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं, उनके नाम जानकार आपको यकीनन तौर पर हैरानी होगी। इनमें चाहत पांडे, सारा अरफिन खान और उनके पति अरफिन खान के अलावा राजनेता तजिंदर बग्गा का नाम शामिल हैं। बिग बॉस के इन 4 सदस्यों पर इस बार ऐलिमेशन का खतरा मंडरा रहा है।

इस सूची में टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे का नाम होना थोड़ा सरप्राइजिंग है, क्योंकि अभी तक विवियन डीसेन और रजत दलाल के अलावा अगर कोई कंटेस्टेंट्स बिग बॉस 18 में जान फूंकने का काम कर रहा है तो वो कोई और नहीं चाहत पांडे हैं। यही नहीं ऑडियंस भी उनके खेल को काफी पसंद रही है। उम्मीद है कि चाहत इस बार सेफ हो जाएं और बाकी तीन में से कोई एक बाहर हो जाएगा।

हालांकि, आने वाले वीकेंड का वार में शो के होस्ट सलमान खान इस बात का एलान करेंगे कि बिग बॉस 18 में इन चारों में से किस कंटेस्टेंट्स का सफर समाप्त हो जाएगा। बता दें कि हाल ही में शहजादा धामी बिग बॉस के घर से बेघर हुए ैहैं। 

वीकेंड का वार में आएंगे नए मेहमान

दीवाली फेस्टिव सीजन के आधार पर बिग बॉस के मंच पर अजय देवगन और अरशद वासी जैसे कई कलाकार बतौर गेस्ट नजर आए थे। ये सिलसिला आने वाले समय में भी जारी रहेगी और अपकमिंग वीकेंड का वार में हिंदी सिनेमा के तो दिग्गज फिल्ममेकर एकता कपूर और रोहित शेट्टी सलमान के साथ दिखाई देंगे। इन खास मेहमानों के साथ सलमान खान शो को होस्ट करेंगे।