Home देश दिल्ली में छठ पर बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर स्कूलों की रहेगी छुट्टी

दिल्ली में छठ पर बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर स्कूलों की रहेगी छुट्टी

7
0
Spread the love

नई दिल्ली । दिल्ली में छठ पूजा के अवसर पर सरकारी दफ्तरों और स्कूलों में छु्ट्टी रहेगी। सीएम आतिशी ने पहले ही इसकी घोषणा कर दी थी। मंगलवार (5 नवंबर) को उन्होंने फिर कहा कि 7 तारीख को सरकारी छुट्टी घोषित कर दी गयी है। सीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है कि पूर्वांचली भाई-बहनों को पूजा करने के लिए अपने घर से 1 किलोमीटर से ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा। दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा अरविंद केजरीवाल जी के सीएम बनने से पहले दिल्ली में 60 छठ घाट होते थे लेकिन आज 10 साल बाद केजरीवाल जी के मार्गदर्शन में 1000 छठ घाट दिल्ली में बनाए जा रहे हैं। इन छठ घाटों पर आयोजन दिल्ली सरकार करवाती है। घाट बनाने, पानी का इंतज़ाम करने, मेडिकल सुविधा, डॉक्टर्स का इंतज़ाम आदि सभी काम दिल्ली सरकार के विभाग करते हैं। उन्होंने आगे कहा, इन छठ घाटों पर दिल्ली के राजस्व विभाग द्वारा टेंट, साउंड और लाइट्स की व्यवस्था की जाती है। दिल्ली में जो-जो भी बड़े छठ घाट हैं, वहां पर मैथिली-भोजपुरी अकादमी के माध्यम से कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन करवाया जाता है। सीएम आतिशी ने आगे कहा मुझे इस बात की खुशी है कि दिल्ली सरकार की ओर से आयोजन की वजह से आज छठ का त्योहार सिर्फ हमारे पूर्वांचली भाई-बहनों का पर्व नहीं है, ये सभी दिल्ली वासियों का त्योहार है। सभी दिल्लीवासी इसे धूमधाम से मनाते हैं।