Home मध्यप्रदेश दिवाली की रात आग से झुलसी 84 साल की वृद्वा की मौत

दिवाली की रात आग से झुलसी 84 साल की वृद्वा की मौत

11
0
Spread the love

भोपाल। शहर के कोहेफिजा थाना इलाके में दिवाली की रात पूजा-पाठ के दौरान आग की चपेट में आकर बुरी तहर से झुलसी वृद्धा की इलाज के दौरान मौत हो गई। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाली उदेश ठाकुर पति एसएस ठाकुर (84) दिवाली की रात पूजा कर रही थी। अचानक की उनके कपड़ो में आग लग गई। परिवार वालो ने उन्हें जैसै-तैसैआग की चपेट से बचाया लेकिन तब वह वृद्वा गंभीर रुप से झुलस गई थी। उन्हें इलाज के लिये शॉहजहानाबाद इलाके के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपयार के दौरान उनकी हालत लगातार नाजूक होती गई आखिरकार बीती रात उदेश ठाकुर ने दम तोड़ दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के भेज दिया था। पुलिस हादसे में आगे की जॉच कर रही है।