Home देश ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए शिक्षकों को मिलेगा 10 स्कूल चुनने का मौका, जानें...

ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए शिक्षकों को मिलेगा 10 स्कूल चुनने का मौका, जानें पूरी गाइडलाइन

11
0
Spread the love

पटना। राज्य के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत नियमित शिक्षकों, बिहार लोक सेवा आयोग से नियुक्त शिक्षकों तथा सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों के स्थानातंरण व पदस्थापन की घंटी बज गई है। 7 से 22 नवंबर तक शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन लिये जाएंगे। आवेदन शिक्षा विभाग के ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर करना होगा।

इसके बाद शिक्षकों द्वारा दिए गए विकल्प के आधार पर दिसंबर के तीसरे/चौथे सप्ताह में स्थानांतरण व पदस्थापन किया जाएगा। इसमें वरीयता के आधार को प्राथमिकता दी जाएगी। इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से सोमवार को सभी जिलों को मार्गदर्शिका जारी की गई।

रैंडमाइजेशन के आधार पर विद्यालय का आवंटन

शिक्षा विभाग के मुताबिक शिक्षकों द्वारा दिए गए विकल्प के इकाई अंतर्गत विद्यालयों में रिक्ति के आधार पर साफ्टवेयर के माध्यम से रैंडमाइजेशन से विद्यालय का आवंटन होगा।

प्रथम विकल्प की इकाई के विद्यालयों में रिक्ति नहीं रहने की स्थिति में शिक्षकों द्वारा दिए गए क्रमश अन्य विकल्पों के इकाईयों के विद्यालयों में उपलब्ध रिक्ति के आधार पर विद्यालय आवंटन किया जाएगा। इसलिए शिक्षकों को दस विकल्प आवेदन में देने को कहा गया है।

जनवरी के पहले सप्ताह (एक से सात तारीख तक) में शिक्षकों को अपने आवंटित विद्यालय में योगदान करना सुनिश्चित किया जाएगा।

योगदान की तिथि से सक्षमता पास शिक्षक बन जाएंगे विशिष्ट अध्यापक

आवंटित विद्यालय में योगदान की तिथि से सक्षमता पास शिक्षक विशिष्ट अध्यापक का दर्जा प्राप्त करेंगे और उन्हें विद्यालय में योगदान की तिथि से विशिष्ट शिक्षक का वेतन प्राप्त होगा।
बता दें कि सक्षमता पास एक लाख 87 हजार 818 नियोजित शिक्षक हैं। इनमें से एक लाख 84 हजार 452 नियोजित शिक्षक ही काउंसिलिंग में उपस्थित हुए थे। शेष 3366 नियोजित शिक्षक अनुपस्थित रहे।
उपस्थित एक लाख 84 हजार 452 नियोजित शिक्षकों में से एक लाख 73 हजार 527 नियोजित शिक्षकों की ही काउंसलिंग पूरी हुई है। शेष 10 हजार 925 नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग विभिन्न कारणों से नहीं हो पायी है। ऐसे शिक्षकों को काउंसलिंग में शामिल होने का जल्द मौका दिया जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

शिक्षकों को ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर आवेदन एवं दस विद्यालय संबंधी विकल्प देने की प्रक्रिया की जानकारी भी मार्गदर्शिका में दी गई है। इसके मुताबिक शिक्षकों को स्वयं के टीचर आइडी से पोर्टल (https://eshikshakosh.bihar.gov.in) पर लॉगिन कर आवेदन करना है।

लॉगिन के बाद शिक्षकों को डैशबोर्ड पर अंकित "टीचर ट्रांसफर" बटन को क्लिक करना होगा। इसके बाद पोर्टल के स्क्रीन पर बांयी तरफ तीन मेनू प्रदर्शित होगा।

शिक्षक द्वारा "ट्रांसफर एप्लीकेशन फार्म" मेनू को क्लिक करने के बाद संबंधित शिक्षक के पंजीकृत मोबाइल पर एक ओटीपी जाएगा, जिसे पोर्टल पर यथास्थान अंकित करने के बाद "वेरीफाइ ओटीपी" बटन को क्लिक किया जाएगा।

तत्पश्चात संबंधित शिक्षक का ई-शिक्षाकोष पर उपलब्ध प्रोफाइल एवं वर्तमान पदस्थापन का विवरण स्क्रीन पर स्वत प्रदर्शित हो जाएगा। बता दें कि शिक्षक बिना ओटीपी के आवेदन नहीं कर सकेंगे। इसलिए आवेदन भरते समय अपना ओटीपी वाला मोबाइल साथ रखेंगे।

यदि किसी शिक्षक/ शिक्षिका के प्रोफाइल एवं वर्तमान पदस्थापन इत्यादि के विवरण में त्रुटिपूर्ण प्रतिष्टि है, तो अविलंब संबंधित जिला शिक्षा

पदाधिकारी/जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) से संपर्क कर सुधार कराएंगे। यह इसलिए जरूरी है क्योंकि इसी डाटा के आधार पर स्थानांतरण/पदस्थापन किया जाएगा।