Home मध्यप्रदेश  बाप ने बेटो के साथ मिलकर 82 साल के पिता को कमरे...

 बाप ने बेटो के साथ मिलकर 82 साल के पिता को कमरे में बंद कर लगा दी आग, हालत गंभीर

10
0
Spread the love

भोपाल। राजधानी की नजदीक बैरसिया थाना इलाके में स्थित ग्राम अर्जुनखेड़ी में कलयुगी बेटे ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर 82 साल के बुजुर्ग पिता को कमरे में बंद कर आग के हवाले कर दिया। घटना में बुजुर्ग पिता गंभीर रूप से झुलस गए, उन्हें नाजुक हालत में इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी बेटा एक एकड़ के जमीन अपने नाम कराना चाहता है, जबकि पिता इसके लिए राजी नहीं है, इसी बात को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से विवाद है। पुलिस ने हत्या का प्रयास का केस दर्ज कर आरोपी बाप, बेटों को गिरफ्तार कर लिया है।

एक एकड़ जमीन को लेकर था विवाद
बैरसिया थाना पुलिस के मुताबिक करण कुशवाह (82) ग्राम अर्जुनखेड़ी बैरसिया में रहते है, उनका परिवार खुद की जमीन पर खेती-किसानी करता हैं। करण सिंह के 5 बेटे है और उनके पास करीब 2 एकड़ जमीन है। उनका एक बेटा भवानी कुशवाह अपना हिस्सा मांगते हुए एक एकड़ के हिस्से को अपने नाम कराना चाहता है, जबकि पिता इसके लिए तैयार नहीं हैं। इसी बात को लेकर पिता-पुत्र के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। शनिवार देर रात करण कुशवाह शराब के नशे में घर लौटे थे। एक बार फिर पिता-पुत्र के बीच जमीन को लेकर विवाद होने लगा। विवाद बढ़ने पर गुस्साए भवानी कुशवाह ने अपने दो बेटे गोलू (20) और सुमित (22) के साथ मिलकर बुजुर्ग पिता को कमरे में बंद किया और कमरे में आग लगा दी। उनके चीखने की आवाज़ें सुनकर पहुंचे पड़ोसी व रिश्तेदारों ने आग बुझाकर बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया।  उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बाप बेटों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।