Home देश मदिरा प्रेमियों के लिए गुड न्यूज दिल्ली में फिर खुलेंगी शराब की...

मदिरा प्रेमियों के लिए गुड न्यूज दिल्ली में फिर खुलेंगी शराब की प्रीमियम दुकानें

13
0
Spread the love

नई दिल्ली । दिल्ली में अब फिर से शराब की प्रीमियम दुकानें खुलेंगी। ये दुकानें अपेक्षाकृत बड़ी होंगी, यहां पर सभी प्रमुख ब्रांड उपलब्ध कराए जाएंगे। इन दुकानों के अंदर जाकर लोग अपनी पसंद के बांड का चयन कर सकेंगे। आबकारी विभाग ने प्रीमियम दुकानों को शॉपिंग मॉल में खोलने की योजना बनाई है। शराब बेचने वाले चारों सरकारी निगमों को इस बारे में पत्र लिखा है। 2021 में इस तरह की 40 से अधिक दुकानें खोली गई थीं। दिल्ली के विभिन्न मॉल में ये दुकानें खुली थीं। दिल्ली में अभी 15 शॉपिंग मॉल में शराब की दुकानें खोली गई हैं। मगर ये प्रीमियम दुकानों के स्तर की नहीं हैं। दिल्ली के चार सरकारी निगम मिलकर शराब की बिक्री कर रहे हैं। यह सरकारी निगम मिलकर अभी 695 वाइन और बीयर की दुकानें चला रहे हैं। आने वाले दिनों में और भी ज्यादा दुकानें खुलेंगी। जिससे बिक्री और कमाई दोनों बढ़ेगी। अब तक 950 होटलों, क्लबों और रेस्तरां के शराब लाइसेंस के रिन्यू हो गए हैं। इस साल के अंत तक शराब की दुकानों को बढ़ाकर 710 किया जाएगा। आबकारी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब शराब की बड़ी दुकानें ही खोली जाएंगी, ताकि एक ही जगह शराब के कई ब्रांड आसानी से मिल जाएं। दिल्ली में दीवाली से पहले शराब की बिक्री का रिकॉर्ड बना, यहां 3.87 करोड़ से अधिक बोतलें बिकीं, जिससे आबकारी विभाग को 447.62 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। यह पिछले साल की तुलना में 1.18 करोड़ बोतलों की अधिक बिक्री को दर्शाता है।