Home मध्यप्रदेश 70 साल की वृद्वा ने पिया टायलेट क्लीनर, कुछ घंटो बाद अस्पताल...

70 साल की वृद्वा ने पिया टायलेट क्लीनर, कुछ घंटो बाद अस्पताल में तोड़ दिया दम

12
0
Spread the love

भोपाल। पिपलानी थाना इलाके मे एक वृद्वा की टॉयलेट क्लीनर पीने के बाद हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिवार वालो का कहना है कि वृद्वा ने गलती से टॉयेलट क्लीनर पी लिया था। हालांकि पुलिस मामले को सदिंग्ध मानते हुए हादसे के साथ ही आत्महत्या के एंगल पर भी जॉच कर रही है। पुलिस ने बताया कि 521 न्यू शिव नगर, आनंद नगर में रहने वाली अनार बाई पति गंगाराम (70) को परिवार वाले गंभीर हालत में इलाज के लिये ने हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे थे। परिजनो ने डॉक्टरो को बताया था, की उन्होनें टॉयलेट क्लीनर पी लिया है। उन्हें भर्ती कर उपचार शुरु किया गया लेकिन उनकी हालत लगातार नाजूक होती गई आखिरकार कुछ घंटे चले इलाज के बाद देर रात अनार बाई ने दम तोड़ दिया। हॉस्पिटल से डॉक्टर मनोज से मिली सूचना के बाद पहुंची पुलिस को परिजनो ने बताया की उन्हें लगातार उल्टियां हो रही थी, जब उनसे बातचीत की गई तब उन्होनें पानी की बोतल समझकर गलती से टायलेट क्लीनर पीने के बात बताई थी। मामला दर्ज कर पुलिस आगे की जॉच कर रह है।