Home मध्यप्रदेश 15 साल की किशोरी से 50 साल का अधेड़ पड़ोसी 1 साल...

15 साल की किशोरी से 50 साल का अधेड़ पड़ोसी 1 साल से कर रहा था छेड़छाड़

11
0
Spread the love

भोपाल। सूखी सेवनिया इलाके में 15 साल की नाबालिग को पड़ोस में रहने वाले आरोपी द्वारा बीते 1 साल से छेड़छाड़ कर परेशान किये जाने की शर्मनाक घटना प्रकाश में आई है। आरोपी की धमकी के कारण नाबालिग उसकी करतूत किसी को नहीं बता पा रही थी। उसे परेशान देख जब उसकी बहन ने उससे पूछताछ की तब उसने सारी बात बताई इसके बाद मामला थाने पहुंचा। पुलिस के अनुसार इलाके में रहने वाली 15 साल की नाबालिग को थाने लेकर पहुंचे परिजनों ने शिकायत करते हुए बताया की उनकी बेटी को बीते करीब 1 साल से पड़ोस में रहने वाला दशमेश सिंह (50) छेड़छाड़ कर परेशान कर रहा है। उसकी करतूतो के बारे में डर के कारण उसने परिवार वालो को तो कुछ नहीं बताया लेकिन परेशान होकर उसने स्कूल तक जाना छोड़ दिया। बाद में उसे परेशान और तनाव में रहता देख बड़ी बहन ने उससे बातचीत कर परेशानी का कारण पूछा तब उसने उसे सारी बात बता दी। किशोरी ने बताया कि आरोपी दशमेश सिंह ने दिसम्बर 2023 में उसके साथ छेड़छाड़ की थी, इसके बाद जुलाई 2024 में भी अशलील हरकत की। बाद में आरोपी स्कूल आते-जाते समय और किसी काम से घर से निकलने पर उसका पीछा कर रास्ते में उसे रोक कर परेशान करता रहता था। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।