Home देश दिल्ली के कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट में भीषण आग दो की मौत

दिल्ली के कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट में भीषण आग दो की मौत

10
0
Spread the love

नई दिल्ली । दिल्ली के कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट में भीषण आग की घटना सामने आई है। इस हादसे में दम घुटने से दो लोगों की मौत की सूचना है। आग की घटना शनिवार और रविवार दरम्यानी रात की है। दमकल की 5 गाडियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। आग किस वजह से लगी इसका भी पता नहीं चला है। सूत्रों के मुताबिक कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट में भीषण आग लगने की घटना में मरने वाले दोनों लोग घटना के समय सो रहे थे। आग लगने के बाद दोनों कमरे से बाहर नहीं निकल पाए, जिसके कारण दम घुटने से उनकी मौत हो गई। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। वहीं, दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है। दिल्ली पुलिस आग कैसे लगी की जांच में जुट गई है। बता दें कि कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट एशिया का सबसे बड़ा फर्नीचर मार्केट में से एक है। यहां पर लड़की के कई गोदाम हैं। इससे पहले दिल्ली के अलीपुर स्थित एक फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लगी थी, दिल्ली फायर सेवा विभाग ने सूचना मिलने के बाद 34 दमकल गाड़ियों को मौके के लिए रवाना किया था। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।