Home मनोरंजन भूल भुलैया 3 की थिएटर ऑक्यूपेंसी सिंघम अगेन से ज़्यादा

भूल भुलैया 3 की थिएटर ऑक्यूपेंसी सिंघम अगेन से ज़्यादा

12
0
Spread the love

मुंबई । बालीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन  की फिल्म भूल भुलैया 3 की थिएटर ऑक्यूपेंसी सिंघम अगेन से कहीं ज़्यादा है। भूल भुलैया 3 ने शानदार शुरुआत की है। कार्तिक आर्यन की इस फिल्म ने देशभर के सिनेमाघरों में सुबह के शो में जोरदार ओपनिंग की है।
जयपुर के सिनेमाघरों ने भूल भुलैया 3 के लिए रिकॉर्ड ऑक्यूपेंसी देखी, जिसके 86,000 देखे गए, जबकी सिंघम अगेन के सिर्फ 28,000 एडमिशंस हुए।  इंदौर में भी कुछ ऐसा ही हाल था, जहां भूल भुलैया 3 में 26,000 एडमिशंस हुए थे, वहीं सिंघम अगेन के सिर्फ 10,000 एडमिशंस हुए। भूल भुलैया 3 एडवांस बुकिंग काउंटर पर पहले ही सिंघम अगेन से आगे निकल चुकी है, और अब अपने पहले दिन पर भी जबरदस्त इम्पैक्ट बना रही है।  जिस तरह का रिस्पॉन्स मिल रहा है, ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म सफलता की राह पर है और एक नया बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड सेट करेगी। यह वाकई खास बात है कि कार्तिक आर्यन सिंघम अगेन में अजय देवगन और अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार्स के सामने अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं।
कार्तिक आर्यन फिर से रूह बाबा का रोल निभाते हुए नजर आएंगे जो सुपर हिट भूल भुलैया 2 से है। उनके साथ तृप्ति डिमरी, ओरिजिनल मंजुलिका (विद्या बालन) और उनकी पार्टनर इन क्राइम यानी माधुरी दीक्षित भी नजर आएंगी। अनीस बज्मी द्वारा डायरेक्टेड और भूषण कुमार द्वारा प्रोड्यूस की गई यह फिल्म इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। यह फिल्म बॉलीवुड की पसंदीदा हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइजी की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है।