Home छत्तीसगढ़  ट्रेलर की चपेट में आने से बांधाखार नुनेरा निवासी की हुई मृत्यु

 ट्रेलर की चपेट में आने से बांधाखार नुनेरा निवासी की हुई मृत्यु

9
0
Spread the love

कोरबा, कोरबा-पश्चिम दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रेलर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया की बांधाखार नुनेरा निवासी खिलेन्द्र चौबे अपनी बाइक से दीपका क्षेत्र जा रहा था। इसी दौरान वे तिवरता-कोसाबाड़ी के पास ट्रेलर की चपेट में आ गए। जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी। उक्त हादसे के बाद ट्रेलर चालक घटना स्थल से फरार हाे गया। मृतक के परिजनों और संबंधित थाना को सूचना दे दी गई है। आगे की कार्यवाही जारी हैं।